उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब ग्राम पंचायत स्तर तक का चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी: संजय सिंह - mob lynching cases

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने प्रेस वार्ता की. संजय सिंह ने जिला पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर तक का आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने की बात कही. उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

मीडिया से बातचीत करते संजय सिंह.

By

Published : Jul 8, 2019, 10:16 AM IST

प्रयागराज:आम आदमी पार्टी जिला पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर तक का चुनाव लड़ेगी. इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी हैं. एक सितंबर से वह पूरे प्रदेश में व्यापक सदस्यता अभियान भी चलाएगी. रविवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान दी.

मीडिया से बातचीत करते संजय सिंह.
प्रेस वार्ता में क्या बोले संजय सिंह
  • पार्टी का इस समय प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है.
  • इसमें कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों और चुनावी गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है.
  • इस प्रशिक्षण से आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ सकेगी.
  • जिला पंचायत के चुनाव को भी जनता से कराए जाने पर एक खरीद-फरोख्त का कार्य रुकेगा.
  • इससे चुनाव के दौरान होने वाली करोड़ों रुपये की बर्बादी भी बचेगी.
  • केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है, वह देश के साथ खिलवाड़ है.
  • इसमें जनता का फायदा नहीं है, सीधे पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.

प्रयागराज में संपन्न हुए कुंभ मेले को लेकर के हुए घोटाले का मामला सदन में उठाया जाएगा. मॉब लिन्चिंग की घटनाओं पर गहरा खेद व्यक्त करता हूं. इसमें सभी वर्गों को जागने की आवश्यकता है. कोई भी धर्म यह नहीं सिखाता है कि छोटे-छोटे मामलों में लोगों को पीट-पीटकर मार दिया जाए.
-संजय सिंह, राज्यसभा सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details