प्रयागराजःदिल्ली के एमसीडी चुनाव (Delhi Mcd Election) में भारी बहुमत से जीत मिलने के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता यूपी निकाय चुनाव की तरफ रुख कर चुके हैं. प्रयागराज में जहां महापौर चुनाव के लिए 15 लोगों ने दावेदारी की थी. वहीं, पार्षद में 65 सीटों के लिए ढाई सौ लोगों ने दावेदारी की है. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि वो महापौर और पार्षद के लिए साफ सुथरी छवि के साथ ही पढ़े लिखे नेताओं को तलाश रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय का चुनाव होने वाला है. इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी में इस बार पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा तेजी दिखा रही है. दो दिन पहले दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है, जबकि गुरुवार को गुजरात के चुनाव नतीजे आने के बाद वहां पर आम आदमी पार्टी का खाता खुलने से भी केजरीवाल की पार्टी के कार्यकर्ता जोश से भर गए हैं. उनका कहना है कि गुजरात में जीत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी की गिनती राष्ट्रीय पार्टी में होने लगी है.
आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष का कहना है कि उनकी पार्टी नगर निगम में महापौर के साथ ही पार्षद के सभी सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि अभी तक आम आदमी पार्टी से पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए 65 वार्ड से लगभग ढाई सौ नेताओं ने उम्मीदवारी की है. टिकट के दावेदारों में शहरी सीटों के साथ ही नगर निगम में जुड़ी 20 ग्रामीण सीटों से भी चुनाव लड़ने के लिए लोग आवेदन कर रहे हैं.