प्रयागराज:राज्य सरकार अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में छात्रों के आधार नम्बर ऑनलाइन वेरीफिकेशन के बाद ही आवेदन सबमिट हो सकेगा. इस प्रक्रिया में छात्रों के नाम, पिता-पति का नाम व लिंग आदि का सत्यापन होने के बाद आधार नम्बर से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजा जाएगा.
ओटीपी को आवेदन पत्र में भरने के बाद ही आवेदन पत्र सबमिट किया जा सकेगा. इस प्रक्रिया में छात्रों के पास आधार नम्बर उपलब्ध होना चाहिए. जिन छात्रों के पास आधार नम्बर नहीं है, उन्हें प्रत्येक दशा में आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए.
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शिव प्रकाश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन छात्रों के पास आधार कार्ड उपलब्ध है, वे आधार नम्बर को अपने मोबाइल नम्बर एवं राष्ट्रीयकृत, निजी, ग्रामीण बैंकों में खुले बैंक खातों से लिंक, सीड करा लें.
हाईस्कूल अंकपत्र/प्रमाण में अंकित अपना नाम और अपने माता-पिता के नाम के अनुरूप ही आधार कार्ड में अपना व माता-पिता का नाम अपडेट करा लें. हाईस्कूल अंकपत्र-प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि को आधार कार्ड में अपडेट करा लिया जाए. आधार कार्ड में यदि लिंग (जेण्डर) गलत है तो उसको शुद्ध करा लें.
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शिव प्रकाश तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि समस्त छात्र-छात्रायें यह कार्य प्रत्येक दशा में ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लें. अन्यथा की स्थिति में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्त न होने की दशा में छात्र-छात्रा स्वयं जिम्मेदार होंगे.
ये भी पढ़ेंःप्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की गवर्निंग काउंसिल का चुनाव सम्पन्न