उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, हत्या-आत्महत्या के बीच उलझा मामला - प्रयागराज न्यूज

यूपी के प्रयागराज में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला, जिसको देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव.

By

Published : Nov 9, 2019, 11:14 PM IST

प्रयागराज: जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र के ढोढरी गांव के समीप नहर कोठी में लगभग 45 वर्ष के अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. सुबह ग्रामीणों ने फोन के द्वारा स्थानीय कौधियारा पुलिस को इसकी सूचना दी. स्थानीय पुलिस हत्या व आत्महत्या की गुत्थी को कैसे सुलझाएगी यह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो पाएगा.

पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव.

घर में मचा कोहराम
इस बात की जानकारी परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया. घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने पेड़ से लटकते शव को देखकर हत्या किए जाने की बात कही.

पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव
शव के मिलने की सूचना पर जुटी भीड़ ने मृतक की पहचान बेचई लाल पटेल निवासी ढोढरी के रूप में किया है. मृतक का शव घुटने पेड़ की डाली से लटका हुआ मिला था. पुलिस के द्वारा मृतक के बेटे से पुछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक बेचई लाल के चार बेटे और दो बेटियां है.

परिजनों ने बताया कि मृतक का शव पेड़ से लटकते हुए मिला था, जो कि देखने से प्रतीत होता है कि बेचई लाल ने स्वयं फांसी नहीं लगाई गई थी. किसी ने उनकी हत्या करके फांसी का प्रारूप तैयार कर केवल स्थानीय पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया है.


इसे भी पढ़ें-बदायूं: संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी की मौत, परिजन बता रहे आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details