उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: अजब प्रेम की गजब कहानी, एक प्रेमी ने एक साथ दो प्रेमिकाओं संग रचाई शादी - प्रयागराज खबर

यूपी के प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढरहरिया गांव के रहने वाले एक युवक ने दो युवतियों से शादी की है. प्रेमी ने दोनों प्रेमिकाओं के साथ एक ही मंदिर में एक साथ सिंदूर लगाकर सात फेरे लिए. शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

etv bharat
एक प्रेमी ने दो प्रेमिकाओं से की शादी.

By

Published : Mar 4, 2020, 12:53 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 3:25 PM IST

प्रयागराज:जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढरहरिया में रहने वाले एक युवक ने दो युवतियों से शादी की है. युवक दोनों प्रेमिकाओं से कई सालों से प्रेम कर रहा था, जिसके चलते रजामंदी के साथ प्रेमी ने दोनों प्रेमिकाओं के साथ एक ही मंदिर में सिंदूर लगाकर सात फेरे लिए. शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उधर, इस शादी से नाराज युवक के पिता ने तीनों को घर में जगह नहीं दी है.

एक प्रेमी ने दो प्रेमिकाओं से की शादी.

मंदिर में विधि-विधान से की शादी
अजब प्रेम की गजब कहानी के नाम पर शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. युवक ने पहले एक लड़की के साथ प्यार किया उसके बाद दूसरे लड़की से प्यार किया. पहली वाली से शादी को धोखा देने से मामला पुलिस तक पहुंचा तो लड़के ने दोनों प्रेमिकाओं को राजी कर मंदिर में एक साथ विधि विधान से शादी कर ली.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: शौक ने बनाया वाहन चोर, चढ़े पुलिस के हत्थे

वीडियो जमकर हो रहा वायरल
एक प्रेमी ने दो प्रेमिकाओं से शादी करने का वीडियो तेजी के साथ सोशल में मीडिया पर वायरल हो रहा है. फेसबुक ग्रुप से लेकर वाट्सप ग्रुप में यह शादी चर्चा का विषय बन गया है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details