उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डेढ़ साल में बनकर तैयार हुआ माफिया मुक्त जमीन पर गरीबों का आशियाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2020 माफियाओं के कब्जे से सरकारी जमीन खाली करवाकर उस पर गरीबों के लिए आवास बनाने का एलान किया था. इसी कड़ी में सीएम योगी गुरुवार को माफिया अतीक अहमद के कब्जे से जब्त की हुई जमीन पर बने मकान की चाबी गरीबों को सौपेंगे.

प्रयागराज में गरीबों को आवास
प्रयागराज में गरीबों को आवास

By

Published : Jun 30, 2023, 10:58 AM IST

प्रयागराजः जिले में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली करवायी गयी जमीन पर गरीबों का आशियाना बनकर तैयार हो गया है. शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ इस आवास की चाबी गरीबों को सौंप देंगे. प्रयागराज के लूकरगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली करवायी गयी 1731 वर्ग गज जमीन पर 76 फ्लैट बनाये गए हैं. बता दें कि यह सीएम योगी का महत्वाकाक्षी योजनाओं में से एक है.

गौरतलब है कि सीएम योगी साल 2020 में इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने मंच से एलान किया था कि वो उत्तर प्रदेश में माफियाओं के कब्जे से सरकारी जमीनों को खाली करवाएंगे. इसके बाद उन जमीनों पर मकान बनाकर गरीबों और जरूरतमंदों को सपनों का घर देंगे. इस घोषणा के बाद उसी साल प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने लूकरगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से 1731 वर्ग मीटर के भूखंड को खाली करवाया था. इसके बाद यहा स्थित अतीक अहमद के गोदाम और रिहायशी इलाके को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया, फिर जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि को अपने कब्जे में ले लिया था.

2021 में सीएम ने किया था भूमि पूजनः 26 दिसम्बर 2021 को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लूकरगंज इलाके में इसका भूमि पूजन किया था. इसके बाद पीडीए की निगरानी में दो टॉवर वाले आवासीय योजना का निर्माण कार्य पूरा करवाया गया. यहां पर दो टॉवर बनाये गए हैं. इसमें एक टावर में 40 तो दूसरे टॉवर में 36 फ्लैट्स का निर्माण करवाया गया है. इसी के साथ यहां कॉमन एरिया और पार्किंग की व्यवस्था भी मौजूद है.

लॉटरी से हुआ आवंटियों का चयनः76 फ्लैट्स के लिए 6030 लोगों ने कुल आवेदन किया था. इसमें से पात्रों का चयन करने के लिये जिला प्रशासन की तरफ से गोपनीय जांच भी करवायी गयी थी. इसके बाद 1590 पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया. उसके बाद 9 जून को आरक्षण नियमों का पालन करते हुए लॉटरी निकलवायी गयी. इसमें 76 आवंटियों का चयन हुआ है.

किस्तों में चुकाने होंगे आधे पैसेः फ्लैट पाने वाले आवंटियों को केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से पीएम आवास योजना और सीएम आवास योजना के तहत 3 लाख तक की सब्सिडी मिलेगी. उसके बाद फ्लैट पाने वाले आवंटियों को करीब साढ़े तीन लाख रुपये किश्तों में भुगतान करना होगा. इस फ्लैट में एक समान साइज के दो कमरों के साथ ही रसोई और शौचालय की सुविधा भी है.

ये भी पढे़ंःयोगी कैबिनेट में कई प्रस्ताव पर लगी मुहर, जानिए क्या हुए फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details