उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शवों का डंपिंग स्टोर बन रही संगम नगरी, ओवर ब्रिज के नीचे मिला युवती का शव - प्रयागराज एसपी क्राइम

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बार फिर एक अज्ञात युवती का शव ओवर ब्रिज के नीचे मिला. आठ दिन के भीतर चार युवतियों के शव मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस अभी शव की शिनाख्त करने और मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी देते एसपी क्राइम.

By

Published : Aug 31, 2019, 10:58 AM IST

प्रयागराज: जनपद में आठ दिन के भीतर चार लड़कियों के शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार को घूरपुर ओवर ब्रिज के नीचे एक लड़की का शव मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इस तरह के बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने मुहिम छेड़ दी है.

जानकारी देते एसपी क्राइम.

इसे भी पढ़ें :- प्रयागराज: हाईवे के किनारे मिला 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव

ओवर ब्रिज के नीचे मिला युवती का शव-
आठ दिन के भीतर चार युवतियों की हत्या से पूरे जनपद में दहशत और डर के माहौल में लोग जीने को मजबूर हैं. थरवई, उतरांव और घूरपुर थाना क्षेत्र में पटरियों पर मिले युवतियों के शव से सनसनी फैल गई थी. वहीं फिर ओवर ब्रिज के नीचे मिला अज्ञात युवती का शव मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

मामले की छानबीन शुरू-
जिले के नए एसएसपी सिद्धार्थ अनिरुद्ध पंकज हाईवे पर फेंके जाने वाले शवों को बड़ी बारीकी से देख रहे हैं और उन स्थान को चिन्हित कर रहे हैं, जहां यह घटनाएं ज्यादा हो रही है. डीसीआरबी और थाना क्षेत्रों में अज्ञात शवों की शिनाख्त कर यह अभिलेख जुटाया जा रहा है कि ज्यादातर शव किस क्षेत्र में फेके जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details