उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराजः किशोरी ने दो युवकों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप - उतरांव पुलिस

प्रयागराज जिले के उतरांव थाने में एक किशोरी ने दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. किशोरी का आरोप है कि वह बाजार से लौट रही थी इसी दौरान गांव का ही एक युवक उसे बाइक पर बैठाकर हंडिया लेता गया और वहां के एक गांव में वारदात को अंजाम दिया.

etv bharat
थाना उतरांव

By

Published : Oct 12, 2020, 9:59 PM IST

प्रयागराजःप्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला प्रयागराज जनपद के उतरांव थाना क्षेत्र से सामने आया है. किशोरी का आरोप है कि बाजार से घर लौटते समय गांव का ही युवक बाइक पर बैठाकर हंडिया ले गया और दोस्त के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

रविवार को किशोरी अपनी मां के साथ थाने पहुंची और दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. किशोरी ने बताया कि वह आठ अक्टूबर की शाम सब्जी लेने बाजार गई थी. वहीं पर उसे सनी जायसवाल मिल गया. उसने बताया कि वह घर की ओर जा रहा है. यह कहकर उसने किशोरी को अपनी बाइक पर बिठा लिया.

वह उसे लेकर हंडिया में एक गांव पहुंचा और किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं उसी दौरान उसका दोस्त संजय भी आ गया. उसने भी कई बार दुष्कर्म किया. अगले दिन सुबह उसे घर के पास फेंककर दोनों आरोपी भाग निकले. वह रोते बिलखते घर पहुंची. घर वालों ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज करा दी.

इंस्पेक्टर ने बताया कि किशोरी की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details