उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में सोए किसान की धारदार हथियार से हत्या - किसान की हत्या

प्रयागराज जिले के बारा थाना क्षेत्र स्थित ग्रामसभा पांडर में घर में सोए किसान की धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़.
मृतक के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़.

By

Published : Dec 7, 2020, 12:34 PM IST

प्रयागराज: बारा थाना क्षेत्र स्थित ग्रामसभा पांडर में घर में सोए किसान की धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. किसान के हत्या की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत एकत्रित किए. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

अज्ञात लोगों ने किया हमला

जनपद के बारा थाना क्षेत्र के पांडर में घर के आंगन में किसान विनोद शुक्ला (55 वर्ष) सोए हुए थे. देर रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया. मौके पर ही किसान की मौत हो गई. परिजनों को घटना की जानकारी सुबह लगभग 4 बजे हुई. आनन-फानन में घटना की सूचना बारा थाना पुलिस को दी गई. प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिसबल घटनास्थल पर पहुंच गई. वहीं एसपी जमुनापार सौरभ दीक्षित भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

हत्या की वजह का पता नहीं

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक विनोद शुक्ला पुत्र नंद कुमार शुक्ला तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. उनकी दो पुत्रियां और एक बेटा है. मृतक के भाई प्रमोद शुक्ला ने बताया कि विनोद का गांव या बाहर किसी से कोई रंजिश नहीं है. हत्या किन लोगों ने किन कारणों से की, इसका कुछ पता नहीं चल सका है.


मृतक किसान की हत्या में शामिल लोगों के बारे में जल्द से जल्द जानकारी एकत्र करते हुए घटना का खुलासा किया जाएगा.

-सौरभ कुमार दीक्षित, एसपी, जमुनापार

ABOUT THE AUTHOR

...view details