उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में अतीक अहमद के वकील के घर के पास फेंका देसी बम, घटना की जांच में जुटी पुलिस - अतीक के वकील पर बम फेंकने की अफवाह

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के वकील के घर के पास की गली में एक युवक ने देसी बम फेंक दिया. इसके बाद अफवाह फैल गई कि किसी ने वकील के घर को निशाना बनाने की कोशिश की है. हालांकि जांच में अफवाह झूठी निकली.

crude bomb hurled near Atiq lawyer house
crude bomb hurled near Atiq lawyer house

By

Published : Apr 18, 2023, 5:09 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 7:00 PM IST

प्रयागराज में अतीक के वकील के घर के पास युवक ने बम फेंक दिया.

प्रयागराज :जिले के कटरा गोबर गली में मंगलवार की दोपहर किसी ने देसी बम फेंक दिया. इसी गली के पास माफिया अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा का भी घर है. घटना के बाद अफवाह फैल गई कि वकील के घर पर किसी ने हमला कर दिया है. इससे प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. तुरंत ही मौके पर पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया. जांच में पता चला कि 5 युवकों के आपसी विवाद के बाद इनमें से ही एक युवक ने दूसरे युवक पर बम फेंका था. इसमें किसी को चोट भी नहीं आई है.

प्रयागराज पुलिस के अनुसार शहर के रहने वाले हर्षित सोनकर, आकाश सिंह, छोटू, रानू और रौनक यादव के बीच विवाद चल रहा है. इसे लेकर मंगलवार की दोपहर हर्षित सोनकर ने कटरा गोबर गली में आकाश पर देसी बम से हमला कर दिया. इसमें वह बाल-बाल बचा. गली में धमाके और धुएं से लोग सहम गए. इसी गली के पास अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा का भी घर है. गली के आसपास काफी लोगों के घर हैं. थोड़ी ही देर में अफवाह उड़ गई कि किसी ने दयाशंकर मिश्रा के घर पर बम फेंक दिया है.

लोगों के जरिए पुलिस को घटना को जानकारी मिली तो थोड़ी ही देर में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए. जांच की गई तो वकील के घर पर हमले की बात झूठी निकली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. बीते शनिवार को दिन में दोनों के शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिए गए थे. इसी दिन रात में अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया था. यहां तीन शूटरों ने गोली मारकर अतीक और अशरफ की हत्या कर दी थी.

हत्याकांड के बाद यूपी में अलर्ट जारी करते हुए धारा 144 लगा दी गई थी. इस घटना के बाद प्रयागराज में इंटरनेट सेवा भी एहतियातन रोक दी गई है. मंगलवार को भी इंटरनेट नहीं चला. इस बीच बम फेंकने की घटना ने अफसरों के होश उड़ा दिए. हालांकि वकील के घर पर हमले वाली बात झूठी साबित होने पर अफसरों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें :अतीक अहमद के ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार, कमरों में बिखरा पड़ा है सामान

Last Updated : Apr 19, 2023, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details