उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में 10 जिंदा बम के साथ गिरफ्तार हुआ 'काला बम' - प्रयागराज में काला बम के नाम से मशहूर बदमाश गिरफ्तार

यूपी की प्रयागराज पुलिस ने अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ लेकर चलने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से 10 जिंदा बम बरामद किए गए हैं.

etv bharat
बमों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार.

By

Published : Dec 1, 2019, 12:16 PM IST

प्रयागराज:जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेंकिग के दौरान शातिर अपराधियों की सूची में शुमार और अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ लेकर चलने वाले अभियुक्त मनोज कुमार केसरवानी उर्फ काला बम को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के पास से 10 जिंदा बम बरामद किए गए हैं. यह अभियुक्त 'काला बम' के नाम से भी जाना जाता है.

बमों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार..

पुलिस को मिली थी सूचना

  • अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है.
  • क्षेत्र में गश्त के दौरान थाना प्रभारी घूरपुर को सूचना मिली.
  • नीली स्कूटी से एक व्यक्ति घूरपुर की तरफ आ रहा है और चोरी की स्कूटी लिए हुए है.
  • सूचना मिलने पर इरादतगंज के पास वाहनों की चेकिंग लगाई गई.
  • कुछ देर बाद ही नीली स्कूटी से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया.
  • पुलिस को देख कर वह स्कूटी छोड़कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया.
  • स्कूटी की तलाशी में 10 जिंदा बम बरामद किए गए हैं.
  • 2014 में नैनी मैं दिनदहाड़े एक युवक की बम मारकर हत्या की थी.
  • पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: मोदी 2.0 : छह महीने पूरे, एक नजर बड़ी उपलब्धियों पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details