उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: माइक्रो लोक अदालत में आपराधिक मुकदमों का हुआ निस्तारण - प्रयागराज समाचार

यूपी के प्रयागराज में रविवार को पिटी क्रिमिनल वादों के निस्तारण के लिए माइक्रो लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर इलाहाबाद में किया गया. माइक्रो लोक अदालत में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार दुबे ने कई आपराधिक मुकदमों का निस्तारण किया.

पिटी क्रिमिनल वादों के निस्तारण करने पहुंचे मजिस्ट्रेटगण.
पिटी क्रिमिनल वादों के निस्तारण करने पहुंचे मजिस्ट्रेटगण.

By

Published : Oct 19, 2020, 5:32 PM IST

प्रयागराज: रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पिटी क्रिमिनल वादों के निस्तारण के लिए माइक्रो लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव चन्द्रमणि ने बताया कि ऐसी ही लोक अदालत समय-समय पर लगने से लंबित पड़े मुकदमों को निपटाया जा सकता है. विगत दिनों जेल में भी लोक अदालत लगाई गई थी. इसमें लंबित पड़े मुकदमों को निपटाया गया था.

पिटी क्रिमिनल वादों के निस्तारण के लिए माइक्रो लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर इलाहाबाद में किया गया. माइक्रो लोक अदालत में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार दुबे लगातार कई आपराधिक मुकदमों का निस्तारण करते रहे. शाम तक माइक्रो लोक अदालत में लघु प्रकृति के कुल 970 आपराधिक मुकदमों का निस्तारण किया गया. निस्तारण में न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ अमित कुमार वर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा.

माइक्रो लोक अदालत में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार दुबे, निधि सिसौदिया, नम्रता सिंह, रेलवे मजिस्ट्रेट उत्सव गौरव राज, न्यायिक मजिस्ट्रेट पल्लवी सिंह, अपर सिविल जज प्रत्युष आनंद मिश्रा उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details