प्रयागराज:जिलेमें कई दिनों के बाद कोविड संक्रमण से मरने वालों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. पिछले पांच दिनों से बीस से ज्यादा मौतें हो रहीं थी, वो संख्या सोमवार को कम होकर 12 पर पहुंच गई. जनपद में 6 अप्रैल के बाद सोमवार को एक हजार से कम 863 कोरोना संक्रमित मिले.
संगमनगरी में दर्ज की गई थी एकदिनी 24 सौ की बढोतरी
संगमनगरी के लिए सोमवार का दिन काफी राहत भरा रहा. जिले में सोमवार को 11 हजार 770 लोगों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें 863 कोविड पॉजिटिव मरीज पाए गए. 6 अप्रैल से लगातार हर दिन 24 सौ के पार या दो हजार के आसपास बढोतरी दर्ज की जा रही थी. सोमवार को मौतों का आंकड़ा भी घटकर 12 पर पहुंच गया. इसके अलावा 1 हजार 597 संक्रमित ठीक भी हुए. इनमें से 61 लोग अस्पतालों से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, जबकि 1 हजार 536 लोग होम आइसोलेट रहकर संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे. अब तक जिले में 52 हजार 701 लोगों ने होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना को मात दिया है.