उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर सहित 8 बीघे धान की फसल जली - ट्रैक्टर सहित 8 बीघा धान की फसल जलकर राख

प्रयागराज जिले के बारा थाना क्षेत्र में सोमवार को ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली चिंगारी से ट्रैक्टर सहित 8 बीघा धान की फसल जल गई. इस हादसे से किसान परिवार हतास है.

जला हुआ ट्रैक्टर.
जला हुआ ट्रैक्टर.

By

Published : Dec 7, 2020, 10:08 PM IST

प्रयागराजः धान की फसल की मढ़ाई करते समय ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली एक चिंगारी के कारण ट्रैक्टर सहित किसान की 8 बीघे धान की फसल जलकर राख हो गई. मामला बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनबरसा गांव का है.

सोमवार शाम करीब 5 बजे सोनबरसा गांव के ही किसान तीरथ सिंह पटेल धान की फसल की मड़ाई कर रहे थे. इसी बीच अचानक ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली एक चिंगारी से धान के पुवाल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और पुवाल के बगल में खड़े ट्रैक्टर के साथ-साथ धान की पूरी फसल भी आग की लपटों की चपेट में आ गई.

जब तक स्थित को लोग समझ पाते तब तक ट्रैक्टर सहित पूरी फसल धू-धू कर जलने लगी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन पानी के अभाव में वे आग पर काबू नहीं पा सके. पीड़ित किसान तीरथ सिंह ने बताया गया कि उनकी वहां पर 8 बीघे धान की फसल मौजूद थी जो जलकर राख हो गई.

ट्रैक्टर सहित धान की फसल जलने से किसान का लाखों रुपये का नुकसान हुआ. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर बारा थाने की पुलिस के साथ-साथ आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक किसान तीरथ सिंह की पूरी फसल और ट्रैक्टर जल चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details