प्रयागराज: राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र-छात्राओं का बसों से वापस लाने का सिलसिला जारी है. प्रयागराज जिले में 792 से अधिक छात्रों को बस के जरिए कोटा से वापस लाया गया है. सभी छात्रों को जिला प्रशासन ने शहर के गेस्ट हाऊस में रुकने की व्यवस्था कर दी है. छात्रों के सैंपल की जांच की रिपोर्ट आने के बाद घर जाने की अनुमति दे दी गई.
लॉकडाउन 2 : कोटा से प्रयागराज पहुंचे 792 छात्र, मण्डलायुक्त ने की छात्रों से मुलाकात - divisional commissioner r ramesh kumar
राजस्थान के कोटा से रविवार को 792 छात्र प्रयागराज पहुंच गए हैं. लॉकडाउन के चलते राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को विशेष बसों के जरिए लाया गया.
मुख्य चिकित्साधिकारी ने छात्रों को 14 दिन घरों में क्वारेंटाइन रहने को कहा है. अगर किसी भी छात्र को कोई दिक्कत होती है तो वह तत्काल रूप से सूचना प्रशासन को देगा. मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने कोटा राजस्थान से लाए गए छात्रों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना.
छात्र छात्राओं को मिले हर सुविधा
प्रयागराज मंडलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों से छात्रों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. मंडलायुक्त ने कहा कि छात्रों को समय पर नाश्ता, भोजन इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि आप लोगों को कतई घबराने की जरूरत नहीं है. प्रशासन हर समय आप लोगों के साथ सहयोग के लिए खड़ा है.