प्रयागराज: ननिहाल आए 7 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत - प्रयागराज न्यूज
गिरधरपुर थाना होलागड के रहने वाले दया बौद्ध पांडे का 7 वर्षीय बेटा प्रयागराज अपने ननिहाल गर्मी की छुट्टियों में आया हुआ था. बुधवार को नहर में नहाते समय डूबने से उसकी मौत हो गई.
![प्रयागराज: ननिहाल आए 7 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3222094-thumbnail-3x2-prayagraj.jpg)
कॉन्सेप्ट इमेज
प्रयागराज: लालापुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में ननिहाल आए एक 7 वर्षीय बच्चे की नहर में नहाते समय पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक बच्चे का नाम संस्कार पांडे है. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
- जानकारी के अनुसार, दया बौद्ध पांडे गिरधरपुर थाना होलागड के रहने वाले हैं.
- उनका 7 वर्षीय पुत्र संस्कार पांडे कुछ दिन पहले ही वह अपने मामा मदन मोहन शुक्ला के यहां प्रयागराज आया था.
- बुधवार को वह पास की ही एक नहर में बिना बताए नहाने चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई.
- संस्कार की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.
- सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची गई है.