उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: कोविड प्रोटोकॉल न मानने पर 1 अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निलंबित, 7 सील

यूपी के प्रयागराज में कोविड प्रोटोकॉल फॉलो न करने पर 70 अस्पतालों को नोटिस भेजा गया है. प्रशासन ने सात अस्पतालों को सील करते हुए एक अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया है.

etv bharat
अस्पताल.

By

Published : Sep 7, 2020, 12:24 PM IST

प्रयागराज: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यूपी सरकार ने कुछ गाइडलाइंस जारी किए हैं. ऐसे में यूपी के प्रयागराज में नियम का पालन न करने पर 7 अस्पतालों को सील कर दिया गया है. साथ ही एक अस्पताल का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है. वहीं 70 निजी अस्पतालों को कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो न करने पर नोटिस भेजा गया है. कोविड-19 के लिये नियमों का पालन हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रही है.

प्रेस विज्ञप्ति.

मुख्य बिंदु-

  • कोविड प्रोटोकॉल फॉलो न करने पर सात अस्पताल सील.
  • गंगा दीप मेडिकेयर सर्विसेज अस्पताल का पंजीकरण निलंबित.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेई ने बताया कि कोरोना महामारी के लिए बनाए गए गाइडलाइन का पालन कराने के लिए हेल्थ विभाग पूरी तरह से निरीक्षण कर रहा है. लापरवाही मिलने पर अस्पताल को सील किया जा रहा है. पंजीकरण निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है. इसके साथ ही अस्पताल और क्लीनिक के खिलाफ शिकायत मिलने पर नोटिस भेजा जा रहा है. बीते रविवार को कोविड प्रोटोकॉल फॉलो न करने पर 70 क्लीनिक, नर्सिंग होम और हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही 7 अस्पतालों को सील किया गया है. एक अस्पताल का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है.

इन अस्पतालों के खिलाफ की गई कार्रवाई
डॉ. जीएस बाजपेई ने बताया कि जिले के कुल सात अस्पतालों के ऊपर कार्रवाई की गई है. इसमें फूलपुर मुबारकपुर स्थित उषा पाली क्लिनिक, श्रेया हॉस्पिटल फूलपुर, अमित क्लिनिक और संगीत क्लिनिक हंडिया, अभिषेक क्लीनिक सलेमपुर बसगित सैदाबाद, डॉ. अरुण कुमार विश्वास हंडिया, लाक्षा गृह उप स्वास्थ्य केंद्र, डॉ. रणविजय सिंह क्लीनक को सील किया गया है. इसके साथ ही अधिक लापरवाही पाए जाने पर गंगा दीप मेडिकेयर सर्विसेज का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है. लापरवाही करने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details