प्रयागराज:शासन ने निर्देश दिए कि प्रयागराज जंक्शन, कानपुर और झांसी स्टेशन पर यात्रियों को सुविधा युक्त यात्रा अनुभव सुनिश्चित कराने की व्यवस्था की जाए. राज्य अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखने के लिए वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी उपस्थित रहे. साथ ही मंगलवार से लेकर बुधवार तक उत्तर मध्य रेलवे ने 63 प्रवासी यात्रियों को घर तक सकुशल पहुंचाने का कार्य किया.
रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में की गई व्यवस्था
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान वाले यात्रियों का इन स्टेशनों पर ताली बजाकर स्वागत किया गया. प्रयागराज जंक्शन से यात्रा प्रारंभ कर रहे यात्रियों को सैनिटाइजर देने के साथ ही अन्य की व्यवस्थाएं भी की गई. उत्तर मध्य रेलवे ने दो दिनों में कुल 63,051 प्रवासियों को विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचाया है. 50 टर्मिनेटिंग और कई ठहराव वाली एक पासिंग ट्रेन से अपने गंतव्य तक प्रवासियों को पहुंचाया गया.