प्रयागराज :इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों के 619 न्यायिक अधिकारियों का एक जिले से दूसरे जिलों में तबादला किया है. सभी न्यायिक अधिकारियों को कहा गया है कि हर हाल में 4 जुलाई 2022 तक अपना कार्यभार सौंपना होगा. हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग ने यह सूचना जारी की है.
जारी अधिसूचना में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रैंक के 285 न्यायिक अधिकारी, सिविल जज सीनियर डिविजन रैंक के 121 न्यायिक अधिकारी तथा सिविल जज जूनियर डिवीजन रैंक के 213 न्यायिक अधिकारियों के नाम शामिल है. अधिसूचना में कहा गया है यह आदेश न्यायिक अधिकारियों द्वारा भेजे गए प्रत्यावेदन पर विचार करने के बाद ही दिया गया है.
बता दें कि इससे पहले भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात जिला जजों का एक जिले से दूसरे जिलों में तबादला किया था. अब जिला जज से नीचे के न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
ज्ञानवापी में वजुखाने को सील कराने वाले जज जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर के कमीशन और वजुखाने को सील करने का आदेश देने वाले सिविल जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला किया गया है. सिविल जज रवि कुमार दिवाकर को बरेली भेजा गया है.