उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्ञानवापी मामले में अहम फैसला सुनाने वाले जज समेत यूपी के 619 न्यायिक अधिकारियों का तबादला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों के 619 न्यायिक अधिकारियों का एक जिले से दूसरे जिलों में तबादला किया है. सभी न्यायिक अधिकारियों को 4 जुलाई 2022 तक अपना कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है. ट्रांसफर की लिस्ट में वाराणसी की ज्ञानवापी में वजुखाने को सील कराने वाले जज जज रवि कुमार दिवाकर का नाम भी शामिल है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 20, 2022, 7:57 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 9:48 PM IST

प्रयागराज :इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों के 619 न्यायिक अधिकारियों का एक जिले से दूसरे जिलों में तबादला किया है. सभी न्यायिक अधिकारियों को कहा गया है कि हर हाल में 4 जुलाई 2022 तक अपना कार्यभार सौंपना होगा. हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग ने यह सूचना जारी की है.

जारी अधिसूचना में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रैंक के 285 न्यायिक अधिकारी, सिविल जज सीनियर डिविजन रैंक के 121 न्यायिक अधिकारी तथा सिविल जज जूनियर डिवीजन रैंक के 213 न्यायिक अधिकारियों के नाम शामिल है. अधिसूचना में कहा गया है यह आदेश न्यायिक अधिकारियों द्वारा भेजे गए प्रत्यावेदन पर विचार करने के बाद ही दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात जिला जजों का एक जिले से दूसरे जिलों में तबादला किया था. अब जिला जज से नीचे के न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

ज्ञानवापी में वजुखाने को सील कराने वाले जज जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर के कमीशन और वजुखाने को सील करने का आदेश देने वाले सिविल जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला किया गया है. सिविल जज रवि कुमार दिवाकर को बरेली भेजा गया है.

स्थानांतरित अपर जिला जजों में इलाहाबाद की ऋचा जोशी को प्रतापगढ़, मृदुल कुमार मिश्र को मेरठ, यास्मीन अकबर को मेरठ, मनीष कुमार को मुरादाबाद, रामकेश को बदायूं, नुसरत खान को मेरठ, वीरभद्र को एटा, मृदुला मिश्रा को गाजियाबाद, सुनीता सिंह नागौर को फतेहपुर व मुनव्वर जहां को मैनपुरी स्थानांतरित किया गया है.

नई दिल्ली में तैनात अनिरुद्ध कुमार तिवारी, रामपुर के प्रदीप कुमार, हरदोई से रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, मथुरा से मयूर जैन, इटावा से रामप्रताप सिंह राना और निर्भय प्रकाश को ललितपुर से इलाहाबाद भेजा गया है. इसी प्रकार कौशांबी जिले से योगेश कुमार को बदायूं, वीना नारायण को मेरठ व दिनेश तिवारी को आगरा भेजा गया है. जबकि बुलंदशहर से रामप्रताप सिंह एवं कासगंज से राकेश कुमार को कौशांबी स्थानांतरित किया गया है.

प्रतापगढ़ में तैनात अजय कुमार त्रिपाठी को कानपुर नगर, महेश कुमार को सहारनपुर व संतोष कुमार तिवारी को कानपुर नगर स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा मथुरा में नियुक्त हर वृंद सिंह, मेरठ की स्नेहलता सिंह, हमीरपुर के गोबरी प्रसाद व अलीगढ़ से नंद प्रताप ओझा को प्रतापगढ़ भेजा गया है.

इसे पढ़ें- यूपी में हिंसा फैलाने की साजिश रच रहे ये संगठन, अग्निपथ की भी ले रहे आड़

Last Updated : Jun 20, 2022, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details