उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संगमनगरी में बढ़ा कोरोना का कहर, 60 वर्दीधारी भी चपेट में - 60 prayagraj policemen corona positive

यूपी के प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में इस वायरस से लगभग 60 पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं.

60 पुलिसकर्मी संक्रमित
60 पुलिसकर्मी संक्रमित

By

Published : Apr 22, 2021, 1:51 PM IST

प्रयागराज: जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सड़कों पर मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले कई पुलिसकर्मी खुद इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. पंचायत चुनाव के बाद पुलिस वालों के संक्रमित होने की संख्या में इजाफा हुआ है. सीओ से लेकर सिपाही तक संक्रमण की चपेट में हैं. इसके साथ ही पुलिस वालों के परिजनों में भी संक्रमण फैल रहा है.

प्रयागराज में बढ़ रहे कोरोना के मामले.
कोरोना की चपेट में खाकी
जिले में इस वक्त एक सीओ के साथ लगभग 60 पुलिसकर्मी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. इनमें कई पुलिस वालों के परिजन भी महामारी की चपेट में हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस वक्त पुलिस महकमे में कोरोना का कहर तेज हो गया है. इसकी चपेट में आने से 3 इंस्पेक्टर 16 सब इंस्पेक्टर के साथ सिपाही और होमगार्ड कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पिछले साल प्रयागराज के एसएसपी और एसपी क्राइम स्तर के अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गए थे.
पंचायत चुनाव के बाद बढ़ी संक्रमितों की संख्या
बीते 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव में तैनात पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बीते गुरुवार को पंचायत चुनाव के दौरान ग्रामीण इलाकों में बूथ से लेकर चौराहों तक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ था. इस वजह से भी पुलिस वालों के संक्रमित होने की संभावना बढ़ गई थी.
एसपी प्रोटोकाल कुलदीप सिंह को नोडल अधिकारी कोरोना सेल का भी चार्ज दिया गया है, जिन्होंने सभी थानों में कोविड हेल्प डेस्क बनवाने के साथ ही कोविड से लड़ने के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाए हैं. इसके साथ ही नोडल अधिकारी कोरोना संक्रमित पुलिस वालों से बात कर उनके इलाज में भी सहायता कर रहे हैं. पुलिस थाने, चौकी और दफ्तरों का नियमित सैनिटाइजेशन भी करवाया जा रहा है.

पढ़ें-सीएम योगी ने प्रदेश के कई शहरों में कोविड के स्थिति की समीक्षा की

ABOUT THE AUTHOR

...view details