उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आसान नहीं है एडमिशन, 1 सीट के लिए 6 छात्रों में प्रतिस्पर्धा - इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जोकि चिंता का विषय है. दरअसल, यूनिवर्सिटी और उसके संघटक कॉलेजों की करीब 9,544 सीटों पर दाखिले के लिए 53 हजार से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है.

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी.
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी.

By

Published : Jul 1, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 4:53 PM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. यूनिवर्सिटी और उसके संघटक कॉलेजों की करीब 9,544 सीटों पर दाखिले के लिए 53 हजार से अधिक आवेदन किए जा चुके हैं. जबकि आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई तक जारी रहेगी. अंतिम दिनों में आवेदन करने की संख्या और बढ़ेगी. इससे उम्मीद की जा रही है कि ये संख्या बढ़कर 60 हजार तक पहुंच सकती है. इतनी बड़ी संख्या में आवेदन होने की वजह से एक सीट पर प्रवेश के लिए 6 छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी.

जानकारी देते छात्र.

53 विषयों में प्रवेश के लिए चल रहा है आवेदन
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं में 53 विषयों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. 53 विषयों के लिए इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और उसके संघटक कॉलेजों में कुल 9 हजार 544 सीटों के लिए दाखिला लेने के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इन सीटों पर दाखिले के लिए 30 जून तक 53 हजार 365 छात्रों ने अब तक आवेदन कर दिया है. जबकि आवेदन के बाद जमा की जाने वाली फीस का भुगतान 23 हजार के करीब छात्रों ने करके आवेदन को कंप्लीट करके सबमिट कर दिया है. इसके साथ ही लगातार हो रहे आवेदन की बढ़ती हुई संख्या को देखकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन और फीस जमा करने की अंतिम तारीख को 4 दिन और बढ़ाते हुए 5 जुलाई तक कर दिया है. 30 जून तक जहां आवेदन करने वालों की संख्या 53 हजार पार कर चुकी थी. वहीं, 5 जुलाई तक इस संख्या के 60 हजार के करीब पहुंचने की संभावना है. आवेदन करने वाले सभी आवेदकों ने अंतिम समय तक फीस जमा कर दिया तो आवेदकों की संख्या 60 हजार के करीब तक पहुंच सकती है. इस तरह से साढ़े नौ हजार सीटों के लिए 60 हजार के करीब आवेदन हो जाते हैं तो एक सीट पर दाखिले के लिए 6 छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी.

11 जून से शुरू हुआ आवेदन 5 जुलाई तक चलेगा
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 11 जून से परास्नातक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है. जिसकी अंतिम तारीख 1 जुलाई तय की गई थी, लेकिन अब विश्वविद्यालय ने आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 5 जुलाई तक कर दिया है. अभी तक विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 53 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन कर दिया है.इसमें 25 हजार के करीब छात्रों ने आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दिया है.

छात्रों ने की सीट बढ़ाने की मांग
वहीं, इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र नेताओं ने डिमांड की है कि विश्वविद्यालय और उसके संघटक कॉलेजों में परास्नातक की कक्षाओं में सीटों की संख्या बढ़ाई जाए. छात्र नेताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए बढ़ रही छात्रों की संख्या को देखते हुए सीटों को भी बढ़ाया जाना चाहिए. जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल करके उज्जवल भविष्य बनाने का मौका मिल सके. इन छात्रों का कहना है कि अभी जिस तरह से आवेदन की संख्या 60 हजार की तरफ बढ़ रही है. उससे ऐसा लगता है कि आवेदन करने वाले 6 छात्रों में से सिर्फ एक ही छात्र को प्रवेश का मौका मिलेगा.


इसे भी पढे़ं-AMU PhD Entrance Exam 2022: नकल का विरोध करने पर छात्र की पिटाई

Last Updated : Jul 1, 2022, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details