प्रयागराज: जिले में लगातार कोरोना का कहर जारी है. प्रतिदिन संगमनगरी में 50 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिले में आज कुल 52 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इस दौरान चार मरीज पुलिस कंट्रोल रूम में मिले और नवाबगंज थाना के एक सिपाही के कोरोना संक्रमण में आने की वजह से कंट्रोल रूम और थाना को सीज कर दिया गया है. लगातार कोरोना संक्रमण के ग्राफ बढ़ने से जिले में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.
112-कंट्रोल रूम सीज
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लाइन स्थित 112 के प्रयागराज कंट्रोल रूम में 4 कोरोना मरीज मिलेने के बाद से ही 48 घंटों के लिए बंद किया गया. इसके साथ ही कंट्रोल रूम 'वर्क एट होम' के आधार पर अस्थाई कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. जिले में आज कुल 52 नए कोरोना केस मिले हैं, जिसमें से 2 की मौत हो गई.