प्रयागराज: केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर गुरुवार को जिले में राजनैतिक और छात्र संगठनों ने जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुईं. झड़प और धरना प्रदर्शन के दौरान अलग-अलग संगठनों से कुल 50 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए. इन सभी लोगों पर धारा 144 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जा रही है.
प्रयागराज: सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 51 लोग गिरफ्तार - prayagraj news
प्रयागराज जिले में केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अलग-अलग संगठनों से कुल 50 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार हुए सभी लोगों पर धारा 144 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जा रही है.
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज कांग्रेस, एनएसयूआई छात्र सभा की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित हुए. इसमें लोक सेवा आयोग में विरोध प्रदर्शन और बालसन चौराहे पर युवा मोर्चा का कार्यक्रम था. सावधानी के तौर पर पुलिस को अलग-अलग जगह पर डेप्लॉयमेंट किया गया था.
इसी बीच बालसन चौराहे पर पुलिस पार्टी पर छात्रों की ओर से पत्थर फेंका गया. इसके बाद धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ा गया. इस दौरान कई छात्रों पर लाठियां भी बरसाई गईं. एसपी सिटी ने बताया कि भगदड़ के दौरान छात्रों के द्वारा सरकारी बस व गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है, जिसकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है. वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.