उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माघ मेला क्षेत्र में लगी 51 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा - माघ मेले में पहुंचकर हनुमान जी का दर्शन

संगम तट पर इस बार 51 फीट की एक विशालकाय हनुमान जी की प्रतिमा लगाई गई है, जो लोगों के बीच में आकर्षण का केंद्र बनी है. श्रद्धालु माघ मेला में पहुंचकर हनुमान जी का दर्शन कर रहे हैं. इस प्रतिमा का मेला क्षेत्र के किसी भी हिस्से से दर्शन किया जा सकता है.

51 feet tall statue of hanuman ji
51 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा

By

Published : Feb 5, 2021, 7:27 PM IST

प्रयागराजः संगम नगरी में भव्य माघ मेला पूरी तरह सज चुका है. देश- विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु त्रिवेणी की पवित्र धारा में स्नान कर अपने को धन्य कर रहे हैं. इसी बीच हनुमान जी की 51 फीट ऊंची लगी दिव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. हर कोई इस प्रतिमा तक पहुंचना चाह रहा है. श्रद्धालुओं का कहना है कि पहली बार माघ मेला क्षेत्र में ऐसी प्रतिमा लगी है.

51 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा.

युवक दे रहे हनुमान जी का पोज
हनुमान जी का दर्शन करने के लिए भारी संख्या में छात्र भी समूह बनाकर आ रहै हैं. हर कोई हनुमान जी जैसा बनना चाह रहा है. नवयुवा यहां पहुंचकर फोटो क्लिक करवा रहे हैं. युवक हनुमान जी जैसा पोज देने की भी कोशिश कर रहे हैं. युवकों का कहना है कि हनुमान जी का दर्शन करने पर शरीर में एक अलग तरह की ऊर्जा का संचार हो रहा है. हम लोग बजरंगबली का दर्शन करके बहुत खुश हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन
बाघम्बरी गंगा सेवा समिति के संस्थापक आनंद गिरि महाराज ने बताया कि इस प्रतिमा के कई उद्देश्य हैं. श्रद्धालु संगम स्नान करने के बाद हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं तो वहां काफी भीड़ हो जाती है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता है. इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में श्रद्धालुओं को दूर से ही बजरंगबली के दर्शन के लिए यह प्रतिमा स्थापित की गई है.

सेल्फी लेते श्रद्धालु.

51 फीट की बजरंग बली प्रतिमा पहली बार
आनंद गिरि महाराज ने बताया कि यह एकमात्र प्रतिमा है, जिसका पूरे माघ मेला क्षेत्र में कहीं से भी दर्शन किया जा सकता है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि युवाओं का नशा दूर हो, हनुमान जी को देखें तो भाव पवित्र हो जाएं. मेला क्षेत्र से हनुमान जी का दर्शन करके वहीं से पाठ भी कर सकते हैं. कोरोना काल को देखते हुए भीड़ न लग सके इसलिए माघ मेला क्षेत्र में पहली बार 51 फीट ऊंची बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित की गई है.

दर्शन कर छात्र हुए अभिभूत
छात्रों को जब पता चला कि मां गंगा के तट पर 51 फीट के बजरंगबली की प्रतिमा लगी है, तो वह सभी छात्र मेला क्षेत्र में देखने पहुंचे. छात्रों ने बताया कि ऐसी भव्य प्रतिमा प्रयागराज में पहली बार देखने को मिली और देखकर हम अभिभूत हो गए. हम सभी छात्रों ने एकजुट होकर बजरंगबली की मुद्रा में लीन हो गए थे और मन बहुत प्रसन्न हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details