प्रयागराज:पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बड़े अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.थरवई थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच आमना सामना हुआ जिसके बाद बदमाश चिंटू खरवार पुलिस की गोली से घायल हो गया. 50 हजार के इनामी इस अपराधी पर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का आरोप है और फिलहाल ये फरार चल रहा था. आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को अब सफलता हासिल हुई है.
जिले के थरवई थाना क्षेत्र में सड़क पर पुलिस नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही थी. तभी बाइक से आए युवक के संदिग्ध दिखने पर उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर वहां से भागने लगा. पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जबकि, उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.