रीवा:जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थिति क्योटी जलप्रपात में बीते रोज 2 लोगों के डूबने की खबर आई थी. इसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने सोमवार को 5 बॉडी बरामद की है. हालांकि रविवार को डूबे दोनों युवकों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से 6 लोग पिकनिक मनाने आए थे और यहां पर डूब गए हैं.
दो युवकों के बहने की सूचना स्थानीय लोगों ने बीते रोज गढ़ थाना पुलिस को दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक दस्ते ने जब सर्चिंग की तो पता चला कि 2 के बजाय 6 युवक नहाते वक्त जलप्रपात में डूब गए हैं. तत्परता दिखाते हुए प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.