प्रयागराज: जिला पुलिस प्रशासन ने तबलीगी जमात से जुड़े लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व 16 विदेशी समेत 47 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है. दरअसल विदेशी जमातियों में शामिल सात इंडोनेशियाई को प्रोफेसर ने लॉकडाउन के दौरान शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अब्दुल्ला मस्जिद में ठहरने की जगह दिलाई थी.
इंडोनेशियाई को पनाह देने का आरोप
जिला पुलिस ने सभी जमातियों के खिलाफ अधिनियम के उल्लंघन करने और कोरोना वायरस फैलने की साजिश में शामिल लोगों को मदद करने के जुर्म में गिरफ्तारी कर लिया है. शिवकुटी थाना में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार रखा गया है. इसके साथ ही विदेशी इंडोनेशियाई और अन्य आरोपियों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी है.
इलाहाबाद विवि. के प्रोफेसर समेत 47 जमाती गिरफ्तार, भेजे जाएंगे जेल - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस प्रशासन ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर समेत तबलीगी जमात पर बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल विदेशी जमातियों में शामिल सात इंडोनेशियाई को प्रोफेसर ने लॉकडाउन के दौरान अब्दुल्ला मस्जिद में ठहरने की जगह दिलाई थी.
ये भी पढ़ें-कोविड-19 से बचाव करने वाला पीपीई किट दोबारा कर सकते हैं यूज : आईआईटी बीएचयू
इन जगहों से आए थे जमाती
पुलिस प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए जमाती कई अलग-अलग जगह से प्रयागराज पहुंचे थे. गिरफ्तार आरोपियों में से सात इंडोनेशियाई और पश्चिम बंगाल से आए हुए लोगों को ही रोकने की जगह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने कराई थी. सभी जमाती की जानकारी सूचना पुलिस प्रशासन को न देने की वजह से कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें-लखनऊः केजीएमयू के प्रोफेसर को लुटेरों ने मारी गोली, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
भेजे जाएंगे जेल
प्रयागराज एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने जानकारी देते हुए बताया विदेशी अधिनियम का उल्लंघन करने और कोरोना वायरस जैसे संक्रमित लोगों की मदद करने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है.