प्रयागराज: शहर के घूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भीटा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ब्रेकर पर जंप किया तो बोनट पर बैठे 45 वर्षीय भाई लाल कोल ट्रैक्टर के नीचे गिर पड़े. ट्रैक्टर के पीछे का चक्का भाई लाल कोल के सिर पर चढ़ गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
ट्रैक्टर के नीचे आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत - ट्रैक्टर ने युवक को कुचला
यूपी के प्रयागराज शहर में शनिवार को सड़क दुर्घटना में 45 वर्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
कॉन्सेप्ट इमेज.
भाई लाल कोल की मौत के बाद ट्रैक्टर चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद उपनिरीक्षक बालकृष्ण ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया. दुर्घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. मृतक की पत्नी प्रभावती देवी व बच्चे मामले की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे.
मौके पर मौजूद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी ट्रैक्टर को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.