प्रयागराज: माघ मेले में आयोजित 45 दिवसीय प्रचार अभियान का आज माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ समापन हो गया. अंतिम दिन विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने संदेशमूलक सांस्कृतिक कार्यक्रम और जादूगर के कार्यक्रम प्रस्तुत किए. साथ ही कोविड संक्रमण को रोकने और टीकाकरण की जागरूकता को लेकर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया. विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किए गए.
यह भी पढ़ें:त्रिवेणी संगम में माघी पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
प्रचार साहित्य किया गया वितरित
इस अवसर पर ब्यूरो के संयुक्त निदेशक सुनील शुक्ल ने बताया कि 14 जनवरी से शुरू हुए प्रचार अभियान में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो प्रयागराज के साथ-साथ आजमगढ़, बांदा, वाराणसी, झांसी, गोरखपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मेले के सभी सेक्टरों में प्रचार अभियान का संचालन किया. कोविड-19 और स्वच्छता के साथ-साथ कोविड टीकाकरण की जागरूकता के लिए मेले के एमजी मार्ग पर स्थापित ब्यूरो के शिविर का भी आज समापन हो गया. अभियान के दौरान लगातार चेतना रथों के माध्यम से सभी सेक्टरों में लोगों को कोविड से जुड़ी जानकारियां प्रदान की गईं. प्रचार साहित्य भी वितरित किया गया.