प्रयागराज:संगम नगरी प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई. थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में घर के अंदर घुसकर बदमाशों ने राजकुमार यादव समेत परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी ऐसी घटना प्रयागराज से सामने आई थी. जहां एक ही परिवार के 3 बच्चियों समेत 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी.
मायावती ने जताया दुख
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते लिखा कि प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या किए जाने की खबर अति-दुःखद, निन्दनीय व चिन्ताजनक है. सरकार घटना की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे.
दरअसल, बेखौफ बदमाशों ने राजकुमार उनकी पत्नी, दिव्यांग बेटी, बहू और मासूम पोती पर वार करके सभी को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद बदमाशों ने घर में आग लगा दी. जिसके बाद सुबह घर से धुंआ निकलता देख राहगीर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
थरवई थाना क्षेत्र में गारापुर से सिकन्दरा जाने वाली सड़क के किनारे राजकुमार यादव अपने परिवार के साथ रहते थे. जहां भोर के समय घर में घुसे बदमाशों ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया. बदमाशों ने राजकुमार यादव उनकी पत्नी कुसुम देवी, बहू सविता, दिव्यांग बेटी मनीषा और मासूम पोती साक्षी की हत्या कर दी.
परिजनों का आरोप है कि हत्या से पहले बदमाशों ने राजकुमार की बहू और बेटी के साथ गैंगरेप भी किया. क्योंकि मौके पर पहुंचे लोगों को दोनों महिलाओं के कपड़े अस्त-व्यस्त हालात में मिले थे. वहीं, मौके पर आईजी के साथ डीएम, एसएसपी भी पहुंचे. जहां अफसरों का कहना है कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जल्द ही घटना की वजह और आरोपियों को पता लगाया जाएगा.
पहले भी हो चुका है ऐसा हत्याकांड
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी ऐसी घटना प्रयागराज से सामने आई थी. जहां एक ही परिवार के 3 बच्चियों समेत 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी. एक बार फिर ऐसे निर्मम हत्याकांड के सामने आने से कहीं न कहीं प्रयागराज पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है.
इसे भी पढे़ं-चार लोगों की हत्या से दहला प्रयागराज, फोरेंसिक टीम मौके पर ढूंढ रही सुराग