उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार के 4 लोगों का बंद कमरे में मिले शव - प्रयागराज क्राइम न्यूज

यूपी के प्रयागराज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार के चार सदस्यों का शव एक बंद कमरे में पाया गया है. फिलहाल, इनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है.

etv bharat
एक ही परिवार के 4 लोगों के बंद कमरे में मिले शव.

By

Published : Feb 6, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 1:24 PM IST

प्रयागराज:जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाश पाई गई है. पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. हालांकि किन परिस्थितियों में बंद कमरे के अंदर इन 4 लोगों की हत्या हुई या फिर चारों सदस्यों ने खुदकुशी की यह अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

एक ही परिवार के 4 लोगों के बंद कमरे में मिले शव.

घर के अंदर एक ही परिवार के चार लोगों की मिली लाश

  • हण्डिया थाना क्षेत्र के आसवां दाउदपुर में एक कमरे के अंदर चार शव मिले हैं.
  • वहीं सूचना पर पुलिस और भारी मात्रा में फोर्स मौजूद है.
  • दाउदपुर असवा गांव में गुरुवार को एक ही घर में 4 लोगों की लाश कमरे में पड़ी मिली.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: माघ मेले में आयुर्वेदिक पौधों की खेती पर हुई संगोष्ठी

फिलहाल, कारण पता नहीं चल सका. वहीं मृतक मन्जू देवी ,प्रिया, अनु और रितिक जिनकी लाश मिली है. लोगों के अनुसार शाम को कही निमंत्रण से आए उसके बाद कमरे में सो गए. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के द्वारा लोगों से पूछताछ की जा रही है.

एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई मौत के बाद घटनास्थल पर एसपी गंगापार नागेंद्र सिंह, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस फील्ड यूनिट और डाग स्क्वायड के माध्यम से घटनास्थल की जांच कर रही है.

परिवार में 4 लोगों की मौत की घटना हुई है. घटना किस कारण से हुई है, पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा मामले की जांच चल रही है.
-सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,प्रयागराज

Last Updated : Feb 6, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details