उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक दिन में मिले 398 नये कोरोना संक्रमित, 3 की मौत - प्रयागराज कोरोना अपडेट

प्रयागराज में कोरोना का कहर लगातार जारी है. शनिवार को जिले में कोरोना से जहां तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक दिन में 398 नये संक्रमितों के मिलने से जिले भर में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी से सावधानियां बरतने की हिदायत दी है.

प्रयागराज कोरोना अपडेट.
प्रयागराज कोरोना अपडेट.

By

Published : Apr 4, 2021, 1:46 AM IST

प्रयागराजः संगम नगरी में कोरोना लगातार विकराल रुप धारण कर रहा है. सिर्फ अप्रैल महीने में तीन दिनों के अंदर जिले में 916 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. एसआरएन कोविड एल 3 हॉस्पिटल में 145 गंभीर हालत में बीमार मरीज भर्ती हैं. जिनका इलाज चल रहा है. कोविड एल 3 हॉस्पिटल से 7 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया. जबकि 21 संक्रमित मरीजों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है.

अप्रैल महीने में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीज

संगम नगरी में इस महीने तीन दिनों से लगातार दो सौ के पार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. 1 अप्रैल को जहां 222 संक्रमित मिले थे. वहीं दो अप्रैल को 296 संक्रमित मरीज मिले जबकि तीन अप्रैल को इस साल के सभी रिकार्ड तोड़ते हुये एक दिन में 398 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रयागराज में जनवरी से मार्च महीने की शुरुआत में सिर्फ दहाई से कम संक्रमित ही मिल रहे थे.लेकिन मार्च महीने के अंतिम दिनों तक कोरोना ने विकराल रुप धारण करना शुरु कर दिया था. उसके बाद 30 मार्च तक सौ से कम संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन होली के बाद 31 मार्च को अचानक से जिले में 213 संक्रमितों के मिलने के बाद से लगातार 2 सौ के पार कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला शुरु हो चुका है. शनिवार को 398 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही तीन लोगों की मौत से अफसर भी चिंतित हो गअ हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना के रिकार्ड 296 नए मामले, आंकड़ा हजार पार

कोचिंग बंद करने के साथ ही स्कूल कॉलेज में ऑनलाइन क्लासेज

कोरोना को बेकाबू होता देख जिलाधिकारी ने जिले के अफसरों के साथ बैठक कर जिले के सभी शिक्षण संस्थानों जिसमें स्कूलों से लेकर युनिवर्सिटी तक में ऑफलाइन क्लासेज चलाने पर पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही उन्होंने स्कूल कॉलेज में ऑनलाइन क्लासेज का निर्देश दिया है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी शनिवार की दोहपर में जिले के सभी कोचिंग संस्थानों को 11 अप्रैल तक पूरी तरह से बंद करने का आदेश जारी किया है. हालांकि डीएम के आदेश में स्कूल कॉलेज में चल रही प्रायोगिक परीक्षाओं व दूसरी परीक्षाओं को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुअ कराने की फिलहाल छूट दी है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन के दौरान कोविड नियमों कउल्लंघन धज्जियां

एक तरफ जिले में जहां कोरोना महामारी विकाराल रुप धारण कर रही हैं. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान चुनाव लड़ने के लिअ उत्साहित नेता और उनके कार्यकर्ता कोविड गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन करते हुये पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही नामांकन के दौरान नामांकन केन्द्रों के बाहर भी भीड़ द्वारा कोविड गाइडलाइन को तार-तार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details