प्रयागराजः संगम नगरी में कोरोना लगातार विकराल रुप धारण कर रहा है. सिर्फ अप्रैल महीने में तीन दिनों के अंदर जिले में 916 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. एसआरएन कोविड एल 3 हॉस्पिटल में 145 गंभीर हालत में बीमार मरीज भर्ती हैं. जिनका इलाज चल रहा है. कोविड एल 3 हॉस्पिटल से 7 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया. जबकि 21 संक्रमित मरीजों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है.
अप्रैल महीने में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीज
संगम नगरी में इस महीने तीन दिनों से लगातार दो सौ के पार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. 1 अप्रैल को जहां 222 संक्रमित मिले थे. वहीं दो अप्रैल को 296 संक्रमित मरीज मिले जबकि तीन अप्रैल को इस साल के सभी रिकार्ड तोड़ते हुये एक दिन में 398 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रयागराज में जनवरी से मार्च महीने की शुरुआत में सिर्फ दहाई से कम संक्रमित ही मिल रहे थे.लेकिन मार्च महीने के अंतिम दिनों तक कोरोना ने विकराल रुप धारण करना शुरु कर दिया था. उसके बाद 30 मार्च तक सौ से कम संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन होली के बाद 31 मार्च को अचानक से जिले में 213 संक्रमितों के मिलने के बाद से लगातार 2 सौ के पार कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला शुरु हो चुका है. शनिवार को 398 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही तीन लोगों की मौत से अफसर भी चिंतित हो गअ हैं.
इसे भी पढ़ें- कोरोना के रिकार्ड 296 नए मामले, आंकड़ा हजार पार