उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल में मिले 36 कैदी कोरोना से संक्रमित - प्रयागराज में मिले 36 कैदी कोरोना से संक्रमित

नैनी सेंट्रल जेल में 36 कैदी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले 10 दिनों में अब तक कुल 75 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित कैदियों का इलाज कोटवा लेवल-1 अस्पताल में जारी है.

etv bharat
कार्यालय.

By

Published : Aug 27, 2020, 5:30 PM IST

प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना का कहर जारी है. नैनी सेंट्रल जेल में एक साथ 36 कैदी संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं पिछले 10 दिनों में अब तक कुल 75 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

नैनी जेल में फैल रहा है कोरोना संक्रमण
संगमनगरी में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मरीजों में 200 से 300 के बीच इजाफा हो रहा है. ऐसे में नैनी सेंट्रल जेल में संक्रमण पहुंचने से जेल प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. जिस बैरक से बंदी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, उस बैरक को सील कर दिया जा रहा है. सर्किल में किसी भी तरह से प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. इसके साथ संक्रमित बंदियों को अस्थाई जेल और लेवल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नैनी सेंट्रल में कोरोना का खतरा
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन पहले सेंट्रल जेल में 15 बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं बुधवार को 36 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. पिछले 10 दिनों में नैनी सेंट्रल जेल में कुल 75 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. संक्रमित कैदियों का इलाज कोटवा लेवल-1 अस्पताल में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details