उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: गौशाला में 35 गायों की एक साथ मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आकाशीय बिजली निकली वजह

गांव के गौशाला में 35 गायों की मौत का मामला सामने आया है. मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आकाशीय बिजली से होने की बताई जा रही है. इस मामले के बाद पशु चिकित्सकों की टीम अन्य गायों की जांच के लिए पहुंच गई है.

गौशाला में 35 गायों की एक साथ मौत.

By

Published : Jul 12, 2019, 7:49 PM IST

प्रयागराज:बहादुरपुर ब्लॉक के कांदी गांव गौशाला में 35 गायों की मौत का मामला शासन तक पहुंचा है. एक साथ इतनी गायों की मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आकाशीय बिजली से होने की हुई है. इसको लेकर आज सुबह पूरे मामले की छानबीन के लिये शासन स्तर पर मामले की जांच को पहुंची टीम ने मौके का मुआयना किया है.

बहादुरपुर ब्लॉक कांदी गांव के गौशाला में एक साथ 35 गायों की मौत का मामला सामने आया है.
गौशाला में 35 गायों की मौत-
  • गांव के गौशाला में 35 गायों की मौत का मामला सामने आया है.
  • एक साथ इतने लोगों गायों के मरने की खबर शासन को दी गई.
  • गायों की मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आकाशीय बिजली के गीरने का पता चला है.
  • वहीं गंभीरता को देखते हुए पशु चिकित्सा अधिकारियों की टीम मौके पर पशुओं की देखभाल के लिए पहुंच गई है.
  • इस प्रकरण को लेकर जिला प्रशासन से तीन दिन के अंदर गायों की मौत की जांच मांगी गयी है.
  • बारिश को देखते हुए उन्हें जरूरी दवाइयां दी जा रही है, जिससे उनके स्वास्थ्य में गिरावट न आने पाये.

बारिश को देखते हुए उनके लिये छाजन आदि की व्यवस्था की जा रही है. वहीं मौके पर पहुंची टीम ने पशुओं के रहने और उनके खान-पान आदि की जांच की है. कमी छुपाने के लिए गौशाला के चारों ओर बने तालाब के बन्धों को तोड़कर पानी को निकाल दिया गया है. जिलाधिकारी भानू चन्द्र गोस्वामी ने एडीएम प्रशासन व एसडीएम फूलपुर को मामले की जांच सौंपी है. वहीं शासन की ओर से आई जांच टीम किसी भी तरह से मीडिया के सामने आने से बचती रही और कुछ भी बोलने से मना कर दिया .

सिर्फ इतना ही कह कर चल दिए कि हमें भौगोलिक स्तर पर स्थिति से अवगत कराना था. हालांकि गायों की मौत पर आई पीएम रिपोर्ट में कोई आकाशी बिजली की मौत से प्रशासन अपने गले को भले बचा रहे हो, लेकिन मौत की वजह कुछ और ही है इस प्रश्न का उत्तर शायद प्रशासन नहीं देगा.
-अनिल कुमार,संयुक्त निदेशक

ABOUT THE AUTHOR

...view details