प्रयागराज: कोरोना वायरसको देखते हुए यूपी सरकार ने जेल में बंद कैदियों को रिहा करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. प्रयागराज जिले की नैनी सेंट्रल जेल से करीब 345 और रेंज स्तर से करीब 1100 कैदियों को छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नैनी सेंट्रल जेल के 7 साल की सजा पाने वाले कैदी और विचाराधीन कैदियों की लिस्ट नैनी जेल प्रशासन ने शासन को भेज दी है. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नैनी सेंट्रल जेल में कुल 417 बंदियों की लिस्ट जेल प्रशासन ने शासन को भेज दी है. सोमवार से बंदियों के रिहाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल से रिहा होंगे 345 कैदी - कोरोना वायरस
कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश की तमाम जेलों से कैदियों को रिहा किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रयागराज की नैनी जेल से भी कैदियों को सोमवार को रिहा किया जाएगा. इन कैदियों को पैरोल पर या जमानत पर रिहा किया जाएगा.
60 साल के ऊपर के बंदियों को मिलेगी जमानत या पैरोल
वरिष्ठ जेल अधीक्षक एचबी सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से कैदियों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सात साल की सजा पाने वाले और इतनी ही समयावधि की धाराओं में निरुद्ध विचाराधीन बंदियों के साथ 14 साल की सजा पाए 60 साल से ऊपर के बंदियों को जमानत और पैरोल पर छोड़ने का निर्देश दिया था. इसी के आधार पर और शासन के आदेश पर नैनी सेंट्रल जेल से 7 साल की सजा पाने वाले 48 सजायाफ्ता बंदियों, सात साल तक की सजाओं में निरुद्ध 300 विचाराधीन कैदियों और 14 साल की सजा पाए 60 साल से अधिक 69 बंदियों को मिलाकर कुल 417 की लिस्ट शासन को भेजी गई थी. इसकी प्रक्रिया शासन के निर्देश के बाद सोमवार से शुरू होगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जो भी कैदी हैं, उनको पैरोल या फिर जमानत पर रिहा किया जाएगा.
कारागार समिति ने दिया आदेश
वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि शासन के आदेश से बनाई गई कारागार समिति ने शनिवार को प्रदेश की कारागार समिति की ओर से निर्देश दिया. 69 में से एक की 28 मार्च को रिहाई हो गई है. डीआईजी जेल बीआर वर्मा ने बताया कि पूरे रेंज की आठ जेलों से करीब 1100 कैदी एवं बंदियों को जमानत व पैरोल दी जाएगी. 14 साल की सजा पाने वाले बंदियों के बारे में कोई निर्देश नहीं आया है. जैसे ही आगे का निर्देश सरकार और समिति निर्णय लेगी, उसी के आधार पर कैदियों को रिहा किया जाएगा. सात साल के अंतर्गत आने वाले कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है.
इसे भी पढ़ें-योगी सरकार ने 27.5 लाख मजदूरों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपये