प्रयागराज: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. जिले में कोरोना के अब तक कुल 67 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 31 मरीजों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
संगमनगरी में कोरोना के 33 एक्टिव केस बचे हैं. कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों का सैम्पल लेने का कार्य तेजी से कर रहा है. हॉटस्पॉट एरिया और विभागों को सैनिटाइज किया जा रहा है.
मरीजों का चल रहा है इलाज
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जनपद में लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 अस्पताल का निर्माण किया गया है. एल-1 कोटवा अस्पताल में कुल 22 मरीजों का इलाज चल रहा है.