उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में 31 कोरोना संक्रमित हुए इलाज के बाद डिस्चार्ज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कोरोना संक्रमण के 31 मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अभी 33 मामले एक्टिव हैं. इसके साथ संगमनगरी में कोरोना वायरस से अब तक 3 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.

प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के 31 मरीज हुए डिस्चार्ज,
प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के 31 मरीज हुए डिस्चार्ज,

By

Published : May 26, 2020, 10:32 AM IST

प्रयागराज: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. जिले में कोरोना के अब तक कुल 67 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 31 मरीजों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

संगमनगरी में कोरोना के 33 एक्टिव केस बचे हैं. कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों का सैम्पल लेने का कार्य तेजी से कर रहा है. हॉटस्पॉट एरिया और विभागों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

मरीजों का चल रहा है इलाज
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जनपद में लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 अस्पताल का निर्माण किया गया है. एल-1 कोटवा अस्पताल में कुल 22 मरीजों का इलाज चल रहा है.

इसके साथ ही स्वरूप रानी अस्पताल एल-3 में 11 प्रयागराज के दो फतेहपुर और 8 मरीज प्रतापगढ़ के भर्ती है. स्वास्थ्य में सुधार न होने की वजह से एल-3 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. इसके साथ संगमनगरी में कोरोना वायरस से अब तक 3 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.

आयुष ऐप कराया गया डाउनलोड
नोडल अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के टीम ने 1 हजार पांच लोगों को आयुष ऐप डाउनलोड कराया है. यह कार्य लगातार जारी रहेगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर बाहर से आने वाले श्रमिकों या फिर अन्य लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details