उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दरगाह पर चादर चढ़ाने को लेकर बवाल, 3 पुलिसकर्मी घायल - भीड़ ने किया पुलिस पर हमला

प्रयागराज में गाजी मियां की दरगाह पर निशान चढ़ाने आए लोगों का पुलिस के साथ विवाद हो गया. इस दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें 3 पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए.

घायल पुलिसकर्मी.
घायल पुलिसकर्मी.

By

Published : Jun 6, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 8:41 PM IST

प्रयागराज:जनपद के बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर निशान चढ़ाने आए लोगों और पुलिस के बीच विवाद हो गया. जहां उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया. जिसमें 3 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कई अन्य लोग भी घायल हो गए. इस दौरान गाजी मियां के राैजे मेले में भगदड़ मचने से अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

वायरल वीडियो.

पुलिस पर हमला
जानकारी के अनुसार सरायममरेज क्षेत्र से कुछ लोग गाजी मियां की दरगाह पर निशान चढ़ाने आए थे. इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने वीकेंड लॉकडाउन का हवाला देते हुए निशान चढ़ाने से मना किया. इसी बात को लेकर पुलिस और निशान चढ़ाने आए भीड़ के बीच नोकझोंक के बाद विवाद हो गया. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर लाठी-डंडे, पत्थर से हमला बोल दिया. जिसमें 3 पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आई है. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह पुलिस ने जान बचाई.

बवाल की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी फूलपुर राम सागर भी मौके पर पहुंचे. चोट लगने से कांस्टेबल चंद्रवीर नंदलाल और सुमन यादव जख्मी हो गए हैं. सभी लोगों को इलाज के लिए सीएचसी मैलहा बहरिया में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके से सराय थाना ममरेज के गोपालीपुर निवासी चंद्रशेखर अभिजीत और सुशीला देवी को गिरफ्तार किया है.

घायल पुलिसकर्मी.

मजार पर होता है हर सप्ताह आयोजन
सिकंदरा मजार पर हर सप्ताह आयोजन होता है. जहां पर हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग दूर-दूर से निशान चढ़ाने के लिए आते हैं और अपनी मन्नतें मांगते हैं. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस समय प्रदेशभर में साप्ताहिक बंदी चल रही है. इस दौरान वहां पर आने वाले लोगों को पुलिस की तरफ से दिशा निर्देश दिए गए हैं कि बंदी के दौरान कोई भी श्रद्धालु यहां पर धार्मिक कार्य में शामिल न हो अन्यथा संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. इसी को लेकर पुलिस और लोगों में बवाल हो गया.

इसे भी पढे़ं-नामांकन के दौरान हुआ बवाल, भारी फोर्स के साथ पहुंचे आलाधिकारी

Last Updated : Jun 6, 2021, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details