प्रयागराज:जनपद के बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर निशान चढ़ाने आए लोगों और पुलिस के बीच विवाद हो गया. जहां उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया. जिसमें 3 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कई अन्य लोग भी घायल हो गए. इस दौरान गाजी मियां के राैजे मेले में भगदड़ मचने से अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस पर हमला
जानकारी के अनुसार सरायममरेज क्षेत्र से कुछ लोग गाजी मियां की दरगाह पर निशान चढ़ाने आए थे. इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने वीकेंड लॉकडाउन का हवाला देते हुए निशान चढ़ाने से मना किया. इसी बात को लेकर पुलिस और निशान चढ़ाने आए भीड़ के बीच नोकझोंक के बाद विवाद हो गया. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर लाठी-डंडे, पत्थर से हमला बोल दिया. जिसमें 3 पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आई है. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह पुलिस ने जान बचाई.