प्रयागराज: जिले के पुरामुफ्ती में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक पिकअप वैन सड़क पर अनियंत्रित हो गई, जिसके कारण सड़क किनारे खड़े कई लोग कुचल गए. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी की शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना से इलाके में काफी नाराजगी है.
बाजार में मची अफरा-तफरी
पुरामुफ्ती बाजार के निवासी डॉक्टर सोहन लाल पाल का देर रात हार्ट अटैक से देहान्त होने की वजह से गांव के ग्रामीण उनके घर एकत्रित हुए थे. तभी सुबह बेकाबू पिकअप ने रोड पर खड़े लोगों रौंदते हुए निकल गया. टक्कर इतना जोरदार था कि मौके पर तीन की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना से पुरामुफ्ती बाजार में अफरा तफरी मच गया. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को प्रयागराज स्वरूपरानी अस्पताल लाया गया है. इसके साथ ही मृतकों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दुर्घटना होने से पूरा बाजार में सन्नाटा पसरा है.