उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में पिकअप ने तीन लोगों को रौंदा, हुई मौत - प्रयागराज

प्रयागराज में शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक पिकअप ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सभी एक डॉक्टर की मौत पर अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

प्रयागराज में पिकअप ने तीन लोगों को रौंदा
प्रयागराज में पिकअप ने तीन लोगों को रौंदा

By

Published : Oct 29, 2021, 1:56 PM IST

प्रयागराज: जिले के पुरामुफ्ती में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक पिकअप वैन सड़क पर अनियंत्रित हो गई, जिसके कारण सड़क किनारे खड़े कई लोग कुचल गए. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी की शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना से इलाके में काफी नाराजगी है.

बाजार में मची अफरा-तफरी
पुरामुफ्ती बाजार के निवासी डॉक्टर सोहन लाल पाल का देर रात हार्ट अटैक से देहान्त होने की वजह से गांव के ग्रामीण उनके घर एकत्रित हुए थे. तभी सुबह बेकाबू पिकअप ने रोड पर खड़े लोगों रौंदते हुए निकल गया. टक्कर इतना जोरदार था कि मौके पर तीन की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना से पुरामुफ्ती बाजार में अफरा तफरी मच गया. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को प्रयागराज स्वरूपरानी अस्पताल लाया गया है. इसके साथ ही मृतकों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दुर्घटना होने से पूरा बाजार में सन्नाटा पसरा है.

प्रयागराज में पिकअप ने तीन लोगों को रौंदा

पहले से गमगीन माहौल में छाया मातम
अचानक हुए इस हादसे के बाद पहले से ही गमगीन माहौल में चीख-पुकार मच गई. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है. अचानक हुए इस हादसे के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया. सभी यही कह रहे थे कि विधाता की यह कैसी मर्जी है कि गांव में एक व्यक्ति पहले से ही हृदय आघात से मरा था ऊपर से चार और की अर्थी उठेगी.

इसे भी पढ़ें-पिकअप-ऑटो की टक्कर में एक की मौत, कई घायल

शोक की लहर से बाजार बंद
बाजार में हुई इस घटना से व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई है. पुरामुफ्ती के सभी दुकानदारों और व्यापारियों ने दुकान बंद कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details