उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: आलू व्यवसायी से लूट के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, 3 अब भी फरार - प्रयागराज में 3 लूट के आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2 अक्टूबर को कौंदी-टोन्स पुल पर आलू व्यवसायी से हुई लूट में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. जबकि, 3 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

3 आरोपी गिरफ्तार.
3 आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Oct 13, 2020, 5:49 PM IST

प्रयागराज: जिले के कोरांव तहसील के खीरी थाना क्षेत्र में 2 अक्टूबर की रात कौंदी-टोन्स पुल पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक आलू व्यवसायी को लूट लिया था. यह घटना 2 अक्टूबर को देर रात 10 बजे हुई थी. जिसमें बदमाशों ने 1 लाख बीस हजार नगद, मोबाइल और पिकप की चाबी लूट ली थी. इस मामले में आलू व्यवसायी धनंजय कुशवाहा पुत्र अशोक कुशवाहा निवासी कैथवल थाना खीरी ने मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मंगलवार को खीरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लालबाबू, निरहू और शिव शंकर मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इसके पास से 18 हजार नगद, एक मोटरसाइकिल, एक वीवो का मोबाइल, एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. बता दें कि शिव शंकर मिश्र के विरुद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज है. वहीं बबलू सिंह उर्फ शिव बहादुर सिंह, सुरेश सिंह, उदल सिंह अंधेरे का फायदा उठाते हुए दबिश के दौरान भाग जाने में कामयाब रहे. इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में खीरी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विनोद कुमार और कॉन्स्टेबल गौरव यादव, राजेंद्र सिंह, अनूप कुमार यादव शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details