उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते रंगेहाथ धराये 3 अभियुक्त - prayagrag samachar

प्रयागराज में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते पुलिस ने तीन लोगों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. जिले के कोतवाली इलाके में तीनों की गिरफ्तारी हुई है.

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते रंगेहाथ धराये 3 अभियुक्त
ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते रंगेहाथ धराये 3 अभियुक्त

By

Published : Apr 30, 2021, 5:13 AM IST

प्रयागराजः जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते पुलिस ने तीन लोगों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. ये कार्रवाई कोतवाली थाना इलाके में की गई. गुरुवार को कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग मानसरोवर के पास यूनियन बैंक के पास ऑक्सीजन सिलेंडर को महंगे दामों पर बेच रहे हैं. पुलिस ने इसके बाद देर रात दबिश दी और तीन लोगों को ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने तीन लोगों दबोचा

पुलिस ने मौके से पांच सिलेंडर भी बरामद किये हैं. जिसमें एक भरा है और बाकी के चार सिलेंडर खाली हैं. दरअसल ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी. पूछताछ में पता चला कि ये चार सिलेंडर बेच चुके थे और आखिरी सिलेंडर भी बेचने की फिराक में थे. इसी दौरान पुलिस ने तीनों को दबोच लिया.

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने आयुष चिकित्सकों से कोविड की लड़ाई में किया आह्वान

पकड़े गये तीनों लोग प्रयागराज शहर के ही हैं. जिनका नाम अनूप यादव, सुरेंद्र पहवा और बिलाल है. ये खुल्दाबाद, मीरापुर अतरसुइया और नैनी के रहने वाले हैं. इनके पास से सिलेंडर के अलावा 3 मोबाइल, एक चार पहिया वाहन टाटा जेस्ट बरामद हुआ है. पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ 420/188/269/270 आईपीसी 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details