उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता की 28 संपत्तियां होंगी कुर्क - जुल्फिकार उर्फ तोता की 28 संपत्तियां होंगी कुर्क

प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता की 28 संपत्तियों को कुर्क करने ऑर्डर जारी किया है. इसके साथ ही डीएम ने शातिर अपराधी की अवैध संपत्तियों को तय समय के अंदर कुर्क करके रिपोर्ट देने को कहा है.

अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता
अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता

By

Published : Apr 6, 2021, 5:05 PM IST

लखनऊ:गुजरात की जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता की 28 संपत्तियों को कुर्क करने का डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने ऑर्डर जारी कर दिया है. इसके साथ ही डीएम ने इन संपत्तियों पर प्रशासक की भी नियुक्ति कर दी है. डीएम ने तोता की कुर्क की जाने वाली इन अवैध संपत्तियों का प्रशासक धूमनगंज इंस्पेक्टर को बना दिया है. इसके साथ ही डीएम ने अपने आदेश में 25 अप्रैल तक सभी चिन्हित संपत्तियों को कुर्क कर उसकी रिपोर्ट पेश करने को भी कहा है.

जानकारी देते दिनेश कुमार सिंह
आईएस 227 गैंग का खास मेम्बर है तोता
जुल्फिकार उर्फ तोता पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के सबसे खास करीबियों में से एक माना जाता है. तोता अतीक अहमद के गैंग आईएस 227 का सक्रिय सदस्य रहा है. उसे अतीक अहमद का सबसे तेज और खास शूटर भी कहा जाता है. तोता की दबंगई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने अपनी दबंगई के दम पर सिर्फ कसारी मसारी इलाके में ही एक दो नहीं बल्कि 31 संपत्तियां अर्जित कर ली. गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने उसकी इन संपत्तियों का पता लगाया और कुर्की के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी थी, जिसके बाद डीएम की तरफ से जुल्फिकार उर्फ तोता की अवैध तरीके से कमायी गयी 28 अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
25 अप्रैल तक कुर्की करके देनी है रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने जुल्फिकार उर्फ तोता की अवैध संपत्तियों की पुलिस द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है. डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि पुलिस 25 अप्रैल तक गुंडई के दम पर अर्जित की गयी सभी अचल समपत्तियों को कुर्क कर लिया जाए. इसके साथ ही डीएम ने शातिर अपराधी की अवैध संपत्तियों को तय समय के अंदर कुर्क करके रिपोर्ट देने को कहा है.


जुल्फिकार उर्फ तोता का लंबा आपराधिक इतिहास है

गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता के खिलाफ करीब 40 मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें धूमनगंज, करेली ,खुल्दाबाद के साथ ही आसपास के कई थाने शामिल हैं. धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी इलाके में हुई एक हत्या के मामले में गिरफ्तार करने के बाद उसे नैनी जेल भेज दिया गया था, जहां से कुछ समय बाद जेल ट्रांसफर करते हुए उसे फरुखाबाद जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार उर्फ 'तोता' की संपत्तियां होंगी कुर्क


तोता पर गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कुर्की की कार्रवाई

अतीक अहमद के छोटे भाई और पूर्व विधायक खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ के साथ ही तोता के खिलाफ भी धूमनगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. फिलहाल पुलिस उसी मामले की जांच कर रही थी, जिसके दौरान पुलिस टीम ने तोता की 31 संपत्तियों की जानकारी हासिल की है. गुंडई के दम पर इन संपत्तियों को अर्जित करने की बात पुलिस रिपोर्ट में कही गई, जिसके बाद डीएम ने उसी रिपोर्ट के आधार पर अवैध तरीके से अर्जित की गयी संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details