प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जिले में कोरोना का कहर जारी है. जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है. 24 घंटे में कोरोना के नए 239 केस मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पोजिटिव आंकड़ा दो हजार के पार हो गया है. अब तक जिले में कुल 2240 कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं. स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ ही पुलिस कर्मचारी भी संक्रमण के चपेट में आ रहे हैं. जिले लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने से जनपद वासियों में दहशत का माहौल बना है.
37 मरीज हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले लगातार कोरोना संक्रमण मरीजों एक तरफ इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी मरीजों का ठीक होने के ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है. कोविड-19 के 37 मरीजों का उपचार करने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अब तक जिले में कुल 1050 मरीज स्वस्थ होकर घर भेज दिए गए हैं.