उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: 24 घंटे में कोरोना के मिले 239 नए केस, मचा हड़कंप - प्रयागराज में कोरोना

यूपी के प्रयागराज में 24 घंटे में कोरोना के 239 नये मरीज सामने आए. जिसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

239 new corona cases found in prayagraj
प्रयागराज में कोरोना

By

Published : Jul 31, 2020, 9:29 PM IST

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जिले में कोरोना का कहर जारी है. जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है. 24 घंटे में कोरोना के नए 239 केस मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पोजिटिव आंकड़ा दो हजार के पार हो गया है. अब तक जिले में कुल 2240 कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं. स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ ही पुलिस कर्मचारी भी संक्रमण के चपेट में आ रहे हैं. जिले लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने से जनपद वासियों में दहशत का माहौल बना है.

37 मरीज हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले लगातार कोरोना संक्रमण मरीजों एक तरफ इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी मरीजों का ठीक होने के ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है. कोविड-19 के 37 मरीजों का उपचार करने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अब तक जिले में कुल 1050 मरीज स्वस्थ होकर घर भेज दिए गए हैं.

1140 केस हैं एक्टिव

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कुल कोरोना के 2240 मामले मिले हैं. जिसमें से 1050 मरीजों का उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया है. अब कुल 1140 केस कोरोना एक्टिव हैं, जिनका इलाज लेवल-1,2 और लेवल-3 अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही जिले में कुल 50 लोगों की मौत हो चुकी है.

2504 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में डोर टू डोर कोरोना जांच किया जा रहा है. जिसके चलते आज जिले में कुल 1986 लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही आज कुल 2504 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगो को होम क्वारन्टीन करके सैम्पल जांच के लिए भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details