प्रयागराज:जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतों की गणना दूसरे दिन भी जारी है. लगातार 32 घंटे से ज्यादा वक्त से वोटों की गिनती जारी है. मतगणना में दूसरे दिन सुबह तक ग्राम प्रधान के 1035, ग्राम पंचायत सदस्य के 751 परिणाम, बीडीसी के 1281 परिणाम औक जिला पंचायत सदस्य के 6 वॉर्डों के नतीजे घोषित हो चुके थे. इस पंचायत चुनाव में 23 साल के नावेद ने जिले में सबसे युवा प्रधान बनने का गौरव प्राप्त किया है.
23 साल का युवा बना ग्राम प्रधान
श्रृंगवेरपुर ब्लॉक के मोहरब ग्राम पंचायत से नावेद खान ने सबसे युवा प्रधान के तौर पर जीत हासिल की है. नावेद खान ने 319 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी राजीव यादव को 22 मतों से शिकस्त दी. नावेद खान का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था. इतनी कम उम्र में नावेद को मिली जीत से परिवार और समर्थकों में खुशी है.