उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जवाहरलाल पंडित हत्याकांड में 13 साल बाद कोर्ट सुनाएगा फैसला - prayagraj

साल 1996 में सपा नेता जवाहर लाल पंडित की हत्या मामले में आज हाईकोर्ट की ओर से फैसला सुनाया जाएगा. अपर सत्र न्यायाधीश विशाल पांडेय इस मामले में आज फैसला सुनाएंगे.

करवरिया बंधुओं पर फैसला आज.

By

Published : Oct 31, 2019, 10:32 AM IST

प्रयागराज:बहुचर्चित जवाहर पंडित हत्याकांड मामले में आज हाईकोर्ट अंतिम फैसला सुनाने वाला है. 23 साल पहले सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत सपा नेता और विधायक जवाहर पंडित समेत दो अन्य की हत्याओं पर आज हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा. हाईकोर्ट ने इसी माह 18 अक्टूबर को कोर्ट ने दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनकर फैसला सुरक्षित रखा था और तारीख निर्धारित की थी. अपर सत्र न्यायाधीश विशाल पांडे इस मामले में आज फैसला सुनाएंगे.

जानकारी देते संवाददाता.

यह था पूरा मामला
13 अगस्त 1996 को शाम सात बजे सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत कॉफी हाउस के पास सपा विधायक जवाहर पंडित, ड्राइवर गुलाब यादव और कमल कुमार दीक्षित की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में मौके पर कई लोग घायल हुए थे, जिसमें कल्लन यादव चश्मदीद गवाह थे. कुछ दिन बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई और गवाही नहीं हो सकी.

इसे भी पढ़ें-10 घंटे के अंदर तीन हत्याओं से दहल उठी संगमनगरी

सिविल लाइन थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई. इसके बाद इस हत्याकांड को सीबीआई को सौंप दिया गया. घटना की चार्जसीट में कपिल मुनि करवरिया, उदयभान करवरिया, सूरज भान करवरिया, राम चन्द्र त्रिपाठी और श्याम नारायण करवरिया का नाम शामिल था. इस मुकदमे की कार्यवाही हाईकोर्ट के आदेश से कई सालों तक स्थगित रही. आरोपी पक्ष की ओर से जमानत अर्जी को कोर्ट ने कई बार खारिज किया. वहीं आज इसी मामले में हाईकोर्ट की ओर से अंतिम फैसला आने वाला है.

23 साल बाद आएगा फैसला
सपा विधायक जवाहरलाल पंडित हत्याकांड पूरे प्रदेश में चर्चित रहा है. कई सालों से लंबित चल रहे इस मामले पर आज हाईकोर्ट अंतिम फैसला देगा. फैसला 23 साल 2 महीने और 18 दिन बाद सुनाया जाएगा. यह हाई प्रोफाइल हत्याकांड शहर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा में रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details