उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संगम नगरी में मिले 222 कोरोना संक्रमित, तीन में 495 लोग संक्रमित

संगम नगरी प्रयागराज में गुरुवार को रिकार्ड 222 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि इससे पहले बुधवार को भी 213 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. इस तरह से सिर्फ तीन दिन में ही प्रयागराज में कोरोना के 495 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बावजूद जिले में लोग लापरवाही बरतने से नहीं चूक रहे हैं.

प्रयागराज में कोरोना.
प्रयागराज में कोरोना.

By

Published : Apr 2, 2021, 12:45 AM IST

प्रयागराजः जिले में कोरोन केस मिलने का आंकड़ा रोज खुद अपना ही रिकार्ड तोड़ रहा है. लगातार दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा दो सौ के पार रहा. बुधवार को जिले में जहां 213 कोरोना संक्रमित मिले थे. गुरुवार को ये आंकड़ा बढ़कर 222 तक पहुंच गया. जबकि मंगलवार को जिले में 60 संक्रमित ही मिले थे, लेकिन होली के पर्व पर बरती गई लापरवाही अब शहरियों पर भारी पड़ती दिख रही है. जिले में सिर्फ तीन दिन में 495 कोरोना के मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को दो संक्रमितों की मौत भी हो गई थी. राहत की बात ये रही कि गुरुवार को जिले में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. गुरुवार को जिले में 6583 लोगों की जांच की गई, इसमें से 222 संक्रमित मिले हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय.

सीएमओ ने की सावधानी बरतने की अपील

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सीएमओ ने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है. साथ ही लोगों से कहा है कि बिना मास्क लगाए घर के बाहर कोई भी ना निकले. साथ ही बाहर निकलने वाले लोग सामाजिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करें. लोग बिना वजह घरों से बाहर न निकलें. जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को एक बार फिर से काबू में किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- एक दिन में मिले 213 संक्रमित, 2 की हुई मौत

गुरुवार को जहां 222 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं एसआरएन कोविड एल-3 हॉस्पिटल में स्वस्थ होने पर 8 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जबकि जिले में 11 कोरोना संक्रमितों ने होम आइसोलेशन भी पूरा किया है. दूसरी तरफ जिले में गुरुवार को 97 स्थानों पर 6254 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. जबकि 409 लोगों वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details