उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Hanuman Chalisa in School एक इंग्लिश मीडियम स्कूल ऐसा, जहां 2000 बच्चे पढ़ते हैं एक साथ हनुमान चालीसा - श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल

कॉन्वेंट स्कूलों में धर्म विशेष के लिए होने वाली धार्मिक प्रार्थनाओं की अक्सर आलोचना होती है. प्रयागराज के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में मंगलवार को बच्चे हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करते हैं (Hanuman Chalisa at School). यहां बच्चों के पैरंटस इस पाठ को लेकर खुश हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे छात्रों को अंग्रेजी शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति से रूबरू कराया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 7, 2023, 1:56 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 4:20 PM IST

इस स्कूल में 2000 बच्चे एक साथ पढते हैं हनुमान चालीसा.

प्रयागराज :धर्म और आस्था की संगम नगरी प्रयागराज में एक ऐसा इंग्लिश मीडियम स्कूल है, जहां पर अंग्रेजी में शिक्षा देने के साथ ही धर्म और संस्कृति का भी ज्ञान दिया जाता है.सीबीएसई से जुड़े इस स्कूल में अंग्रेजी में प्रेयर के साथ ही हनुमान चालीसा और मंत्रों का पाठ भी होता है. स्कूल में संगीत की धुन पर की जाने वाली हनुमान चालीसा की चर्चा दूर दूर तक हो रही है. एक आश्रम की ओर से संचालित इस स्कूल की प्रिंसिपल रविंदर बिरदी का कहना है कि छात्रों को भारतीय संस्कृति का ज्ञान देने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल रहे.

श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में मंगलवार को करीब 2000 बच्चे एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं.

प्रयागराज के श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में रोजाना अंग्रेजी में प्रेयर होती है. उसके बाद छात्र और शिक्षक मिलकर मंत्रोच्चार करते हैं. मगर मंगलवार का दिन खास होता है. मधुर संगीत की धुन पर जब दो हजार से ज्यादा बच्चे एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो आसपास के इलाके के लोग भी श्रद्धा से हाथ जोड़ लेते हैं. इस स्कूल में कई वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का गायन हो रहा है. पिछले दिनों किसी ने इस सामूहिक पाठ का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. तब से इस स्कूल में होने वाले सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की सराहना हो रही है. प्रिसिंपल रविंदर बिरदी का कहना है कि स्कूल में साल में एक बार सुंदर कांड के पाठ का भी आयोजन होता है. 2009 में 65 छात्रों के संग शुरू किए गए विद्यालय में अब नर्सरी से इंटर तक की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या ढाई हजार तक पहुंचने वाली है.

प्रिंसिपल का दावा है कि बच्चों को स्कूल में सभी धर्मों का आदर करना सिखाया जाता है.
पैरेंटस भी हैं हनुमान चालीसा के समर्थक : हनुमान चालीसा के पाठ के मुरीद पैरंटस ही नहीं बल्कि स्कूल के आसपास रहने वाले लोग भी हैं. अभिभावक धीरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि शहर में सीबीएसई से जुड़े कई सारे स्कूल हैं, जहां अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई होती है. मगर उन स्कूलों में बच्चों को भारतीय संस्कृति से जड़ी बातों की पूरी जानकारी नहीं दी जाती है. इस कारण उन्होंने अपने बच्चों का दाखिला इस विद्यालय में करवाया है.
स्कूल की प्रिंसिपल रविंदर बिरदी का कहना है कि छात्रों को मंत्रों और हनुमान चालीसा के जरिये भारतीय संस्कृति का ज्ञान देने का प्रयास किया जा रहा है.

दूसरे अभिभावक अजीत यादव का कहना है कि इस स्कूल में पढ़ने की वजह से उनके बच्चे अंग्रेजी में लिखते-पढ़ते हैं. साथ ही हनुमान चालीस जैसा पाठ भी करना जानते हैं. उन्हें अपने बच्चों को संस्कृति के बारे में सिखाना नहीं पड़ता है. इस स्कूल में पढ़ने वाले सभी धर्मों के छात्र छात्राओं का कहना है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से उन्हें बल बुद्धि विद्या की प्राप्ति के साथ ही ऊर्जा और शक्ति भी मिलती है.

श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रविंदर बिरदी का कहना है कि यह विद्यालय आश्रम की ओर से संचालित होता हैं. स्कूल में पढ़ाने का मकसद छात्रों को अंग्रेजी शिक्षा के साथ ही भारतीय संस्कृति और सभ्यता का ज्ञान देकर संस्कारवान और गुणवान बनाना है. उन्होंने बताया कि स्कूल के जरिये गुरुकुल पद्धति जैसी शिक्षा के साथ ही देश को राष्ट्रभक्त नागरिक देने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्कूल में सीबीएसई का सिलेबस फॉलो किया जा रहा है. इससे अलग छात्रों को स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रेरित किया जाता रहा है.

पढ़ें : पेड़-पौधों की छांव तले पढ़ रहे कान्वेंट के बच्चे, ये है वजह

Last Updated : Feb 7, 2023, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details