उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब और 10 देसी बम के साथ 2 शराब तस्कर गिरफ्तार - prayagraj samachar

प्रयागराज में आगामी पंचायत को देखते हुए यमुनापार में अवैध शराब तस्करी के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इसके तहत नारीबारी चौकी प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी और एनटीपीसी चौकी प्रभारी जयचंद गिरी की संयुक्त टीम के चेकिंग किया.

अवैध शराब और 10 देसी बम के साथ 2 शराब तस्कर गिरफ्तार
अवैध शराब और 10 देसी बम के साथ 2 शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2021, 4:22 AM IST

प्रयागराजः आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए यमुनापार में अवैध शराब तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत नारीबारी चौकी प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी और एनटीपीसी चौकी प्रभारी जयचंद गिरी की संयुक्त टीम के किये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर रंजीत और शंकर लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर

गिरफ्तार हुए तस्करों के पास से शंकरगढ़ पुलिस ने 10 पेटी देशी शराब, 30 लीटर महुआ निर्मित शराब और 10 अवैध देशी बम बरामद किया गया. नारीबारी चौकी प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी के मुताबिक मुखबिर के जरिये ये जानकारी मिली कि गडैया लोनीपार गांव के पास बोलेरो में लादकर दो तस्कर शराब सप्लाई करने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गयी. देर रात करीब 3 बजकर 30 मिनट पर घेराबंदी करके तस्करों गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस काफी मुश्तैद है, ताकि पंचायत चुनाव में शराब माफियाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details