उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: कोरोना के 199 नए मरीज मिले, दो की मौत

यूपी के प्रयागराज में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 199 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. साथ ही इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत हो गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में डोर-टू-डोर कोरोना जांच की जा रही है.

etv bharat
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेई.

By

Published : Aug 5, 2020, 5:22 AM IST

प्रयागराज: जिले में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ ही पुलिस कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. मंगलवार को इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत हो गई.

1352 मरीज हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेई ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी ओर मरीजों के ठीक होने का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है. मंगलवार को 54 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अब तक जिले में कुल 1352 मरीज स्वस्थ होकर घर भेज दिए गए हैं.

1610 एक्टिव केस
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कुल कोरोना के 3021 मामले मिले हैं. जिले में कुल 1610 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. सभी का इलाज लेवल-1, 2 और 3 अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही जिले में कुल 59 मरीजों की मौत हो चुकी है.

1610 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेईने बताया कि जिले में डोर-टू-डोर कोरोना जांच की जा रही है. मंगलवार को जिले में कुल 1462 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. साथ ही कुल 1610 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिली है. पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details