प्रयागराज: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच रविवार का दिन थोड़ा राहत देने वाला रहा. यहां संक्रमण के बढ़ने की रफ्तार थोड़ी सुस्त हुई. 15 अप्रैल से लगातार दो हजार से ज्यादा प्रतिदिन बढ़त देखी जा रही थी. वहीं ये आंकड़ा रविवार को 1874 पर रुक गया. हालांकि संक्रमण की वजह से 11 लोगों की मौत भी हुई है.
संक्रमितों के मिलने की संख्या में आयी कमी
प्रयागराज में अप्रैल माह में कोरोना वायरस ने कहर ढाया है. बीते 25 दिन में जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के सारे रिकॉर्ड टूट गए. तकरीबन ये आंकड़ा 24 सौ के पार हो गया था, लेकिन रविवार को इन आंकड़ों में कमी आई. रविवार को जिले में 10 हजार 80 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें से 1874 पॉजिटिव केस मिले. कोविड अस्पताल में भर्ती 11 लोगों की मौत के साथ 1821 लोगों ने महामारी को मात दी है. इनमें से 49 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर पहुंचे हैं. रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है.