उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दस दिन बाद रविवार को मिले 2 हजार से कम कोरोना संक्रमित, 11 की मौत - covid19 upadte

संगमनगरी में रविवार को कोरोना के 1874 नये मरीज मिले. इस दौरान 11 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई. अच्छी बात यह है कि 1821 लोगों ने इस दौरान महामारी को मात दी.

रविवार को मिले 1874 कोरोना केस.
रविवार को मिले 1874 कोरोना केस.

By

Published : Apr 26, 2021, 7:26 AM IST

प्रयागराज: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच रविवार का दिन थोड़ा राहत देने वाला रहा. यहां संक्रमण के बढ़ने की रफ्तार थोड़ी सुस्त हुई. 15 अप्रैल से लगातार दो हजार से ज्यादा प्रतिदिन बढ़त देखी जा रही थी. वहीं ये आंकड़ा रविवार को 1874 पर रुक गया. हालांकि संक्रमण की वजह से 11 लोगों की मौत भी हुई है.

संक्रमितों के मिलने की संख्या में आयी कमी

प्रयागराज में अप्रैल माह में कोरोना वायरस ने कहर ढाया है. बीते 25 दिन में जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के सारे रिकॉर्ड टूट गए. तकरीबन ये आंकड़ा 24 सौ के पार हो गया था, लेकिन रविवार को इन आंकड़ों में कमी आई. रविवार को जिले में 10 हजार 80 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें से 1874 पॉजिटिव केस मिले. कोविड अस्पताल में भर्ती 11 लोगों की मौत के साथ 1821 लोगों ने महामारी को मात दी है. इनमें से 49 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर पहुंचे हैं. रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है.


इसे भी पढ़ें-यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,614 नए मामले, 208 मौतें

बाजार में बंदी का दिखा असर

संक्रमण की गंभीरता को समझते हुए पिछले 10 दिन से स्वयं दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी. वहीं वीकेंड लॉकडाउन भी शहर के लिए सुकून भरा रहा. रविवार को संकम्रितों के आंकड़े में आयी कमी से अफसरों ने भी राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details