प्रयागराज : जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेज गति से बढ़ रहा है. बुधवार को जिले में 1,891 संक्रमित मिलने के साथ ही 10 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले मंगलवार को जिले में संक्रमितों के मिलने की संख्या 2,142 थी. साथ ही 12 लोगों की मौत हुई थी. मंगलवार के मुकाबले जिले में संक्रमितों और मृतकों की संख्या कुछ कम हुई है.
48 घंटे में 4033 संक्रमित मिलने के साथ 22 लोगों की हुई मौत
प्रयागराज में मंगलवार का दिन लोगों को डराने वाला साबित हुआ. जिले में सिर्फ एक दिन में 2,142 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही दर्जन भर लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह आंकड़ा कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक का 1 दिन में संक्रमितों के मिलने का सबसे बड़ा आंकड़ा रहा है. पिछले साल पूरे कोरोना काल के दौरान संक्रमितों के मिलने की अधिकतम संख्या 500 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी थी, लेकिन बीते दो दिनों में संगम नगरी में कोरोना संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है, जिससे 48 घंटों में 22 लोगों की मौत के साथ ही 4033 संक्रमित मिलने से अफसरों में भी बेचैनी बढ़ गई है.
प्रयागराज में कोरोना के मिले 1831 नए मरीज, 10 की मौत - प्रयागराज में कोरोना के मिले 1831 नए मरीज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. बुधवार को 1,831 नए मरीज मिले हैं. जबकि 10 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:कोरोना की चपेट में इलाहाबाद विश्वविद्यालय, करीब 100 संक्रमित
तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण
प्रयागराज में तेज रफ्तार से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. इसके साथ ही प्रतिदिन संक्रमितों के मिलने का प्रतिशत भी बढ़ रहा है. मंगलवार को 11,972 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 2,142 संक्रमित मिले थे. जबकि बुधवार को 10,813 जांच के मुकाबले 1,891 संक्रमित मिले हैं. बुधवार को अलग-अलग अस्पतालों से 66 लोग स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए. जबकि 556 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ.